PCM SD कॉलेज फॉर विमेन जालंधर का पीजी डिप्लोमा इन गारमेंट कंस्ट्रक्शन और फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर द्वितीय का 2022 का परिणाम रहा उत्कृष्ट
PTB News शिक्षा : PCM SD कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर पीजी डिप्लोमा इन गारमेंट कंस्ट्रक्शन और फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर द्वितीय का 2022 का जीएनडीयू परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा / यह गर्व की बात है कि परमिंदर कौर ने 700 में से 670 अंक हासिल करके विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया /
इसी तरह से रमनदीप कौर ने 644 अंक प्राप्त कर जहां कालेज का नाम रोशन किया वहीं अपने माता पिता का भी सिर फखर से ऊँचा कर दिया / इस ख़ुशी के अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों एवं
माननीय प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं को व उनके परिजनों को जहां इस कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी वहीं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आगे भी इसी प्रकार से मेहनत करने के लिए प्रेरित किया /