PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' प्री-नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्रदान कर रहा सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, एच.एम.वी. की बी.ए. पोलिटिकल साइंस (ऑनर्स) सेमेस्टर-3 की छात्राएं शीर्ष पर, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬੀ.ਐਸਸੀ. ਬਾਇਓਟੈਕ ਪੰਜਵਾਂ ਸਮੈਸਟਰ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ, बड़ा झटका BSP को : होशियारपुर से BSP उम्मीदवार ने पार्टी छोड़ जॉइन की AAP, जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस की नाक के नीचे चल रही थी बिना License के Immigration कंपनी, पुलिस ने मालिक ... ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी के लापता होने के बाद परिजनों ने उठाया बड़ा कदम, Toll के कर्मचारियों ने किया कॉलेज के वाइस-प्रिंसिपल के साथ दुर्व्यवहार, उपभोक्ता विवाद ने NHAI को ठो... पंजाब : IAS अधिकारी को दिया राज्य सरकार ने बड़ा झटका, मां की देखरेख काे बताया था बहाना, इस कंपनी ने मंगवाई दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन, टीके की सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल, वैक्सीन लगा...
Translate

जहरीली शराब मामले में पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मिथनौल के 3 ड्रम बेचने वाले कारोबारी को किया गिरफ्तार,

police big success in poisonous liquor case ludhiana businessman who sells 3 drums of mithnaul Punjab

police big success in poisonous liquor case ludhiana businessman who sells 3 drums of mithnaul Punjab

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ चंडीगढ़ : अवैध शराब मामले में पंजाब पुलिस ने लुधियाना स्थित पेंट स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर तीन जिलों में 111 व्यक्तियों की मौतें हो जाने की घटनाओं के लिए जिम्मेदार है / डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक लुधियाना पेंट स्टोर के मालिक राजीव जोशी को सोमवार देर शाम काबू कर लिया गया,

.

इस दौरान पकड़े गए कारोबारी ने कबूला है कि उसने मिथेनौल (मिथाइल अल्कोहल) के तीन ड्रम मोगा के रवीन्द्र आनंद के भतीजे प्रभदीप सिंह को सप्लाई किये थे, जोकि मिथनौल आधारित नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल करे जाते हैं / प्रभदीप आगे अवतार सिंह से जुड़ा हुआ था / पुलिस अब जोशी द्वारा दिए गए सुरागों की खोज कर रही है, जो कथित तौर पर पंजाब और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से विभिन्न किस्मों की शराब और स्प्रिट खरीदता था /

.

इस दुखांत में जोशी और दो और अहम साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी से, इस मामले में गिरफ्तारियों की संख्या 40 हो गई है, जिनमें तरन तारन से 21, अमृतसर-देहाती से 10 और बटाला से 9 हैं / इन गिरफ्तारियों के बाद 31 जुलाई से लेकर अब तक तीन जिलों में 563 छापेमारियों के अंतर्गत इस केस में दर्ज पाँच एफआईआर (एक बटाला में, 2 अमृतसर-ग्रामीण में और 2 तरनतारन में) दर्ज हुई हैं /

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि एक फरार दोषी, जिसकी पहचान हाथी गेट, बटाला के धर्मेंद्र के तौर पर हुई है, को बटाला में 13 मौतों के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था / डीजीपी ने बताया कि उसके पास से 50 लीटर शराब बरामद की गई है / इसके अलावा, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर के निर्देशों पर अमल करते हुए पंजाब पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान अवैध शराब की रोकथाम के विरुद्ध बड़े स्तर पर और कार्यवाही की है जिस दौरान 238 मामलों में 184 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है /

.

जिला पुलिस और कमिश्नरेट द्वारा अलग-अलग संदिग्ध स्थानों पर की गई राज्य स्तरीय छापेमारी के दौरान देसी शराब की 8 चालू भट्टियों से कुल 5943 लीटर अवैध शराब, 1332 लाख लीटर शराब और 32470 किलोग्राम लाहन बरामद की गई है / इन छापेमारियों की निगरानी सीनियर अधिकारियों द्वारा की गई जिस दौरान पुलिस ने 184 मुलजिमों को गिरफ्तार किया जोकि अवैध शराब की बिक्री / खरीद / निर्माण में शामिल थे /

.

इस दौरान डीजीपी ने बताया कि अवैध शराब और लाहन खासकर लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट अधीन सतलुज नदी के आस-पास और अमृतसर (देहाती), तरनतारन जिले के कुछ इलाकों से-साथ आनंदपुर साहिब और नूरपुर बेदी के इलाकों से बरामद हुई है / डीजीपी ने बताया कि सतनाम की गिरफ्तारी से उस केस में शामिल माफिया के तरनतारन मोड्यूल का पर्दाफाश हो गया है और जिले में कम से कम पाँच और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है जिनको पकडऩे के लिए छापे मारे जा रहे हैं /

.

सतनाम सिंह से मिली जानकारी पर गाँव पंडोरी गोला की एक खाई में से बरामद हुए ड्रमों और 70 लीटर शराब के पैकेटों की रसायनिक जांच आबकारी विभाग के द्वारा करवाई जा रही है / इत्तेफाकन, मीथेनौल या मिथाइल अल्कोहल के जहरीलेपन से भारत में अनेक स्थानों पर जहरीली अवैध शराब पीने के कारण दुखांत घटनाएं घटी हैं, जिनमें फरवरी 2020 में असम में 168 मौतें, उत्तर प्रदेश (97 मौतें) और उत्तराखंड (30 मौतें) शामिल थीं / इसी तरह जून 2015 के दौरान मुम्बई में और अगस्त महीने बिहार में 167 मौतें हुईं / फिलहाल, मीथेनौल बाजार में आसानी से उपलब्ध है और यह बहुत से उद्योगों द्वारा उत्पादों में इस्तेमाल की जाती है जैसे कि वार्निश आदि बनाना शामिल हैं /

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

police big success in poisonous liquor case ludhiana businessman who sells 3 drums of mithnaul Punjab