PTB News

Latest news
बड़ी खबर, घरों से निकलने से पहले एक बार जरूर सोचें!, जारी हुआ अलर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने आखिर क्यों लगाई ED को फटकार, कहा ED अहंकारी और अमानवीय, पंजाब में कोहरे का कहर, बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, 20 से अधिक लोग हुए घायल, राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ एलान, किन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न और किनको अर्जुन अवॉर्ड, प्रधानमंत्री मोदी व दिलजीत दोसांझ की Heart Tuch मुलाकात, दोनों ने इन यादगार लम्हों को लेकर क्या कहा, Share Market, नव वर्ष के दूसरे दिन सेंसेक्स चढ़ा 1000 अंक से ऊपर, निवेशकों के चेहरे खिले, बड़ी ख़बर, नए साल के शुभारंभ पर, फिर से पंजाब सरकार को लगाई सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष पर पूरा गांव जलकर हुआ राख, कड़ाके की ठंड में 100 से ज्यादा लोग हुए बेघर, जालंधर-कपूरथला के दो युवकों ने दिया लड़का-लड़की को विदेश भेजने का झांसा, फिर कर लिया अपहरण, गिरफ्तार... जालंधर में नव वर्ष की शुरुआत में चली गोली, फाइनेंसर की हुई मौत, फैली सनसनी,
Translate

पंजाब पुलिस व गैंगस्टरों में चली गोलियां, एक गैंगस्टर हुआ घायल,

police-encounter-in-patiala-rajeev-raja-gang-gangster-injured

.

PTB Big न्यूज़ पटियाला : पंजाब के पटियाला में वीरवार को पुलिस एनकाउंट में एक गैंगस्टर घायल हुआ है। घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से एक पिस्टल भी मिली है। ये शातिर राजीव राजा गैंग का सदस्य है और पटियाला में तेजपाल हत्या मामले में मुख्य आरोपी भी है। इसके अलावा बदमाश ने मोहाली में इसी साल एक व्यक्ति की दातर से उंगलियां भी काटी थी। इस केस में मोहाली पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

.

.

मोहाली में इसी साल फरवरी में हरदीप सिंह (24) वासी गांव मोहाली की तीन बदमाशों ने दातर से उंगलियां काट दी थी। हरदीप ने बताया कि आठ फरवरी को वह फेज-1 स्थित सब्जी मंडी के पास बैठा था। इस दौरान दो व्यक्ति उसके पास आए और उनमें से लाल टीशर्ट पहना व्यक्ति कहने लगा कि वे सीआईए स्टाफ से आए हैं। उनके पास उसके खिलाफ शिकायत आई है।

.

वह पूछताछ के लिए उसे अपनी गाड़ी की तरफ ले जा रहे थे। उसने देखा कि गाड़ी के पास गौरी वासी बड़माजरा खड़ा था। उसने गाड़ी के पास पहुंचते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। वे उसे गाड़ी में बिठाकर दारा स्टूडियो से होते हुए बड़माजरा श्मशानघाट के पीछे जंगल में ले गए। उनके पास दातर और सिक्सर (तेजधार हथियार) था। वहां जाकर गौरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धमकाते हुए

.

.

उसके भाई बंटी के कातिलों के बारे में पूछते हुए कहा कि अगर उसने उनके नाम नहीं बताए तो वह उसे मार देगा। जब उसने कहा कि उन्हें भी तो पता है कि उसके भाई के कातिल कौन हैं। इसके बाद गोरी और लाल टीशर्ट वाले आदमी ने उसके बाएं हाथ को जमीन पर रखकर पकड़ लिया और काली टीशर्ट पहने व्यक्ति ने उसके हाथ पर दातर से दो वार किए जिससे उसकी चारों उंगलियां कट गईं।

.

.

इसके बाद उन्होंने उसे वहां से जान बचाकर भाग जाने को कहा और खुद कार में बैठकर फरार हो गए। इस वारदात के दौरान वे पीड़ित का मोबाइल भी ले गए। घटना के बाद किसी तरह सूचना अपने चचेरे भाई मनिंदर सिंह को दी। वह मौके पर पहुंचा और उसे फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर पीजीआई रेफर किया था।

Latest News