धरे के धरे रह गए दिल्ली पुलिस के सुरक्षा के सारे इंतजाम, ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए किसान,
protesting farmers at red fort Republic Day 2021
लाल किले पर जहां फहराते हैं पीएम तिरंगा, वहां किसानों ने चढ़ा दिया अपना झंडा,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ दिल्ली : गणतंत्र दिवस के पर कृषि कानून के खिलाफ कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में लाल किले तक पहुंच गए हैं / तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली पुलिस किसानों को लाल किले तक ट्रैक्टर लाने में नहीं रोक पाई / कई आंदोलनकारी ट्रैक्टर लेकर लाल किले तक पहुंच गए हैं / ऐसा नजारा दिल्ली में संभवतः पहली बार देखने को मिला है / जब सड़कों पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर दिख रहे हो / इस दौरान किसानों ने लाल किले पर जहां पीएम तिरंगा फहराते हैं / वहां किसानों ने अपना झंडा चढ़ा दिया /
. .दिल्ली पुलिस ने शर्तों के साथ ट्रैक्टर रैली को इजाजत दी थी, लेकिन मंगलवार सुबह से ही दिल्ली के अलग-अलग सीमाओं पर किसान घुस आए / अब दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस के साथ झड़प, जबरन बैरिकेड टूटने की तस्वीरें सामने आ रही हैं / लाल किले पहुंचे किसानों ने वहां नारेबाजी की, बाइक और ट्रैक्टर के स्टंट किए जा रहे हैं /
#WATCH A protestor hoists a flag from the ramparts of the Red Fort in Delhi#FarmLaws #RepublicDay pic.twitter.com/Mn6oeGLrxJ
— ANI (@ANI) January 26, 2021
लाल किले के पास पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए हुए थे, लेकिन जो किसान सीमा से लेकर यहां तक आ गए, उनके सामने ये बैरिकेड भी नहीं टिके / प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को तोड़ लालकिले का रुख किया / इतना ही नहीं गाजीपुर सीमा पर किसान और पुलिस के बीच झड़प हुई /
. .किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए क्रेन को भी बैरिकेडिंग बनाया था / किसानों ने पहले ऐलान किया था कि वो लालकिले तक परेड निकालना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी / अब जब दिल्ली में उत्पात और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है /
.#WATCH | Farmers tractor rally reaches Red Fort in Delhi#FarmLaws #RepublicDay pic.twitter.com/9j1zb51vHn
— ANI (@ANI) January 26, 2021
जब किसान दिल्ली की सीमाओं को पार कर अंदर आ गए, तब उनकी ओर से कोशिश की गई कि वो लालकिले की ओर बढ़ें, जैसे ही मौका मिला किसानों की बड़ी भीड़ लाल किले तक पहुंच गई /
.#WATCH Violence continues at ITO in central Delhi, tractors being driven by protestors deliberately try to run over police personnel pic.twitter.com/xKIrqANFP4
— ANI (@ANI) January 26, 2021
लाल किले परिसर के पास किसान ट्रैक्टरों पर घूम रहे हैं / आईटीओ पर अभी भी पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष हो रहा है / पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े / गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया / इस मौके पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते हुए नज़र आए /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,
protesting farmers at red fort Republic Day 2021