PTB News

Latest news
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ एलान, किन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न और किनको अर्जुन अवॉर्ड, प्रधानमंत्री मोदी व दिलजीत दोसांझ की Heart Tuch मुलाकात, दोनों ने इन यादगार लम्हों को लेकर क्या कहा, Share Market, नव वर्ष के दूसरे दिन सेंसेक्स चढ़ा 1000 अंक से ऊपर, निवेशकों के चेहरे खिले, बड़ी ख़बर, नए साल के शुभारंभ पर, फिर से पंजाब सरकार को लगाई सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा, हिमाचल प्रदेश में नव वर्ष पर पूरा गांव जलकर हुआ राख, कड़ाके की ठंड में 100 से ज्यादा लोग हुए बेघर, जालंधर-कपूरथला के दो युवकों ने दिया लड़का-लड़की को विदेश भेजने का झांसा, फिर कर लिया अपहरण, गिरफ्तार... जालंधर में नव वर्ष की शुरुआत में चली गोली, फाइनेंसर की हुई मौत, फैली सनसनी, नव वर्ष के पहले दिन जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार, बड़ी ख़बर, मुंबई 26/11 हमलों के मुख्य आरोपी को लेकर, लाया जाएगा भारत, इस देश की अदालत ने दी हरी झंडी, पंजाब की इस यूनिवर्सिटी में हुआ लाखों का गबन, कर्मचारी टर्मिनेट,
Translate

पंजाब के सरकारी Godown में हुई सेंधमारी, 3 अधिकारीयों पर गिरी गाज,

punjab-3-officers-suspended-the-case-wheat-theft-from-markfed-godown-abohar

.

.

PTB Big न्यूज़ अबोहर : मार्कफैड गोदाम से गेहूं चोरी करने के मामले में विभाग ने 3 अफसरों को निलंबित कर दिया है। वहीं, गोदाम में चोरी करने के आरोपी शेर सिंह को गेहूं व ट्राली सहित ड्यूटी मैजिस्ट्रेट चेतन शर्मा की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उसका 2 दिन का रिमांड मिला है। अब मार्कफैड के एमडी के निर्देर्शो पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एमडी के निर्देशों पर स्थानीय मैनेजर अवी कुमार मनचंदा,

.

.

एएफओ रोबिन व स्टैफी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनकी तैनाती मार्कफैड के मुख्यालय चंडीगढ़ पर होगी। वहीं, चंडीगढ़ कार्यालय ने चोरी की गई गेहूं की फिजीकल वैरिफिकेशन करने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी को बठिंडा के डीएम गुरमनदीप सिंह लीड कर रहे हैं। डीएम गुरमनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। फिजीकल वैरिफिकेशन 3 दिन में पूरी करने के निर्देश मिले हैं।

.

.

सारी वैरिफिकेशन करने के बाद रिपोर्ट चंडीगढ़ स्थित मार्कफैड मुख्यालय को सौंप जाएगी। वैरिफिकेशन करने के लिए मानसा के डीएम के अलावा अलग-अलग जिलों के टैक्निकल अफसर को भी तैनात किया गया है। यह टीम अबोहर पहुंचकर फिजीकल वैरिफिकेशन कर रही है। वहीं फाजिल्का के डीएम मनीष गर्ग ने बताया कि आला अफसर के निर्देश पर टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। वेरिफिकेशन का काम खत्म होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कितनी गेहूं चोरी में गई है।

.

.

.

Latest News