PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) के छात्र ने नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी, एच.एम.वी. में ‘हारमनी विद गिटार’ कोर्स सम्पन, खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी ख़बर, जालंधर के ग्राहक को पंजाब के बैंक को देना होगा हर्जाना, जानें पूरा मामला, पंजाब, 6 रुपये से चमकी शख्स की किस्मत, रातों रात बन गया करोड़पति, 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लुटेरों ने की लाखों की लूट, गहने-नकदी लेकर हुए फरार, जालंधर, डेरा बल्लां के संत निरंजन दास को मिली हत्या की धमकी, समाज के लोगों में रोष, PM मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले बैक-टू-बैक हुए दो जोरदार धमाके, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी व फोरेंस... इनोसेंट हार्ट्स का दिव्यम सचदेवा बैडमिंटन वर्ल्ड स्कूल गेम्स के लिए चयनित : बना भारतीय टीम का हिस्सा... प्राचार्य प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने केएमवी की राष्ट्रीय चैंपियन निकिता चौहान को किया सम्मानि...
Translate

PM मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले बैक-टू-बैक हुए दो जोरदार धमाके, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक एक्सपर्ट,

punjab-chandigarh-sector-26-two-blast-near-ora-night-club-forensic-experts-are-present-at-the-spot

.

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के चंडीगढ़ के अधीन पड़ते सेक्टर-26 स्थित क्लब के पास आज सुबह यानि मंगलवार दो जोरदार धमाके होने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित अन्य जांच टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू की। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात बाइकसवारों ने देसी बम फेंककर इन धमाकों को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, सेक्टर-26 स्थित डेयोरा क्लब के बाहर बाइक पर आए

.

punjab-chandigarh-sector-26-two-blast-near-ora-night-club-forensic-experts-are-present-at-the-spot

.

दो युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए हैं। धमाके से क्लब के सभी शीशे चटक गए। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस घटना के पीछे के उद्देश्यों की जांच कर रही है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी संगठित अपराध का हिस्सा है या फिर व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

.

.

आपको यह भी बता दें कि इससे पहले भी चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर-10 में एक कोठी में हैंड ग्रेनेड फेंके जाने का मामला सामने आया था। ये हैंड ग्रेनेड सेक्टर-10 में स्थित मकान नंबर- 575 में फेंका गया था। इस हमले को ऑटो में सवार होकर आए तीन अज्ञात युवक द्वारा अंजाम दिया गया था, जिन्होंने बाहर से ही कोठी के अंदर हैंड ग्रेनेड फेंक दिया। नीचे गिरते ही ग्रेनेड ब्लास्ट कर गया और कोठी की खिड़कियों के शीशे टूटे गए थे।

.

punjab-chandigarh-sector-26-two-blast-near-ora-night-club-forensic-experts-are-present-at-the-spot

.

यही नहीं जमीन पर रखे गमले भी फूट गए और सात से आठ इंच का गड्ढा हो गया था। आपको यह भी बता दें कि 3 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किए जाने की समीक्षा करने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, लेकिन सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद यह धमाका हो गया।

.

.

Latest News