PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : आदमी पार्टी के नवनयुक्त भगवंत मान सिंह आज यानि बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण कर ली और आज विधानसभा के पहले सेक्शन के दौरान सभी 117 विधायकों ने भी शपथ ले ली / अब आम आदमी पार्टी की नई सरकार के मंत्री 19 मार्च को शपथ लेंगे / इस दौरान मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में ही होगा / इससे पहले बुधवार को शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने मंच से कहा था, ‘हम पंजाब में बेरोजगारी से लेकर खेती, व्यापार, करप्शन और स्कूल-अस्पताल की स्थिति सुधारेंगे / यह बहुत उलझा काम है, लेकिन हम इसका सिरा निकालेंगे /
जैसे दिल्ली में विदेश से लोग स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं, उसी तरह पंजाब आकर भी फोटो खिंचाएंगे / इसे लेकर आज से ही काम शुरू करेंगे / बैठेंगे नहीं / मतलब साफ है, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान लोगों को जो गारंटी दी थी, अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है / 19 मार्च को मंत्रियों की शपथ के बाद ही पहली कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है / ऐसे में माना जा रहा है कि भगवंत मान अपनी पहली कैबिनेट में ही कई बड़े फैसले कर सकते हैं / आज इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए नवनयुक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान बड़ा फैसला लेंगेम जिसके बारे में उन्होंने खुद ट्वीट करके कहा है /
आपो बता दें कि चुनाव के दौरान दी थी ये गारंटी : —
राज्य में 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे / पंजाब के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा /
18 साल से ऊपर की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे /
दिल्ली की तरह पंजाब में भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 24 घंटे बिजली देंगे /
दिल्ली मॉडल की तर्ज पर पंजाब में भी स्कूल विकसित किए जाएंगे /
दलितों बच्चों को दिल्ली की तर्ज पर स्कॉलरशिप और अच्छी शिक्षा सुविधा दी जाएगी /
सभी ग्रंथों की बेअदबी मामलों में कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे /
पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे /
पंजाब में शांति और भाईचारा कायम करेंगे /
आज यानि गुरवार को भगवंत मान अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे पर मुहर लगा सकते हैं / इसके अलावा 18 साल के ऊपर की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रुपये डालने के वादे को भी तुरंत अमल में ला सकते हैं / इसका फायदा लाखों लोगों को मिलेगा / पदभार संभालते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन में आ गए हैं /
आज यानि गुरुवार को उन्होंने जनता के हित में एक बड़ा फैसला लेने का एलान किया / भगवंत मान ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है / बुधवार को भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में एक बड़ी जनसभा के सामने पंजाब के 28वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी / शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लाखों लोगों के बीच भगवंत मान को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पद की गोपनीयता और निष्ठा की शपथ दिलाई थी / शपथ ग्रहण के बाद मान ने कहा था कि हमें बिल्कुल समय नहीं बरबाद करना है / आज से ही काम शुरू होगा ऐसा उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है /