PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई, इनोसेंट हार्ट्स ने 2025 बैच का - प्रेरणात्मक दूरदर्शिता के साथ किया स्वागत, फगवाड़ा में नकाबपोश शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फैली सनसनी, 50 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, कई बच्चे हुए घायल, लिटिल हैंड्स, बिग हार्ट्स : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक परिणामों में उत्कृष्टता प्राप्त कर संस्थान का नाम किया ... उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एचएमवी अग्रणी, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओ ने गुरु पूर्णिमा के दिन को बनाया और भी खास, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਨੇ ਗਲੋਬਲ ਸਮਿਟ, ਕਰਨਾਟਕ ਅਤੇ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱ... पंजाब में कई राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द, जाने पूरा मामला,
Translate

पंजाब, CM भगवंत मान ने शुरू की ई-चालान सर्विस, सर्विलांस सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट का भी रखा जायेगा ध्यान,

punjab-mohali-city-surveillance-traffic-management-launch-to-mohali

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के बाद अब मोहाली में भी लोगों के ई-चालान होंगे। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान में खुद की फोटो भी घर पहुंचेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मोहाली में 21 करोड़ रुपए की लागत से बने सिटी सर्विलांस सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (फेज-1) का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि ये सभी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस हैं। इसी तर्ज पर अब पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ और लुधियाना में भी

.

.

सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लोगों को सलाह दी कि वे अपने रिश्तेदारों को भी बता दें कि अब मोहाली में कैमरों से चालान किए जा रहे हैं। वहीं, खुद भी ध्यान में रखे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैमरे लगाने का उद्देश्य केवल चालान काटना या राजस्व बढ़ाना नहीं है, बल्कि आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस माैके अधिकारियों ने बताया कि कैमरे लगने के बाद एक हफ्ते में मोहाली में 34 लाख वाहनों की एंट्री हुई। इसमें 2.14 लाख लोगों ने नियम तोड़े हैं।

punjab-mohali-city-surveillance-traffic-management-launch-to-mohali

जिन्हें पुलिस द्वारा अब चालान भेजे जाएंगे। सीएम ने कहा हमने सत्ता में आने से पहले कई गारंटियां दी थी। जिसे हम पूरा करने में लगे है। हम गैर-राजनीतिक परिवारों से आते हैं, इसलिए हम वही कहते हैं, जो वास्तव में कर सकते हैं। हर मुद्दे पर हम गहराई से चर्चा करते हैं और पूरी योजना बनाते हैं। नशे के खिलाफ लड़ाई कोई एक दिन में लिया गया फैसला नहीं है। इसके लिए कई दिनों तक बैठकें हुईं, तब जाकर इसे शुरू किया गया। हमारी रणनीति नशे की सप्लाई चेन तोड़ने की है,

.

.

ताकि युवाओं तक यह न पहुंचे। नशा करने वाले मरीज हैं, उन्हें अस्पताल तक पहुंचाना जरूरी है, जबकि नशा बेचने वालों को जेल भेजा जाएगा।जो युवा भावनाओं में बहकर इस दलदल में फंस गए हैं, उन्हें बाहर निकालना और रोजगार के योग्य बनाना हमारा लक्ष्य है। कई बार ऐसा होता है, जो नशा छोड़कर आता है, अगर उन्हें सही दिशा नहीं मिली, तो वे फिर से इस अंधकार में डूब जाते हैं। सीएम ने कहा कि बड़े लोगों के फोन आ रहे हैं और सभी लोग सहयोग करने की बात कह रहे हैं।

punjab-mohali-city-surveillance-traffic-management-launch-to-mohali

लोगों के सहयोग के बिना कोई भी मुहिम संभव नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि नशा बेचने वालों की जानकारी दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पहले ऐसा होता था कि नशा बेचने वाले थाने से बाद घर पहुंचता था, तस्कर पहले घर पहुंच जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होग। तस्करों की ड्रग्स के पैसे से बनाई संपत्ति सरकार जब्त करेगी । उन्होंने कहा कि चोरी के बेटे गबरू नहीं होते। ऐसे में ड्रग्स के पैसे से बनाई कोठियां और प्रॉपर्टी बनाई जाती हैं।

.

अब सरकार इन संपत्तियों को अपने कब्जे में लेगी। सीएम ने बताया कि मोहाली में इस नए सिस्टम के तहत 17 महत्वपूर्ण स्थानों पर 351 कैमरों की मदद ली जाएगी।। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चालान की फोटो सीधे घर भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी ऐसे सिस्टम से कई दुर्घटनाएं रोकी गई हैं। यह चालान राजस्व बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हैं। इससे पहले उन्होंने सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई थी। उससे 48.10% मौतों में कमी आई है।

punjab-mohali-city-surveillance-traffic-management-launch-to-mohaliइससे पहले वह जब सांसद थे, तो उन्होंने संगरूर, खनौरी, महलकलां सहित अन्य जिलों में कोडलेस कैमरे लगाए गए थे, जिनका कंट्रोल सीधे थानों में था। उनसे हादसे ही नहीं रुके थे, बल्कि बाहरी राज्यों की पुलिस की मदद से कई गाड़ियां पकड़ी गई हैं। इस सिस्टम की समुचित निगरानी के लिए मोहाली के सेक्टर-79 स्थित सोहाना थाने की नई बिल्डिंग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां 24 घंटे निगरानी की जाएगी। पहले चरण में शहर के 17 प्रमुख चौराहों/स्थानों पर यह सिस्टम लगाया

.

जाएगा। इस सिस्टम से पुलिस को यह फायदा होगा कि प्रत्येक गाड़ी का नंबर तक पुलिस के पास रहेगा। यहां तक गाड़ी में बैठे व्यक्ति का चेहरे के फोटो भी आ जाएगी। इसके अलावा कौन सी सड़काें पर बाहरी वाहन है। उसे बारे में पता चल जाएगा। किसी जगह जाम लगता है तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इतना ही अगर लाइट प्वाइंट पर एक साइड ट्रैफिक नहीं है, लेकिन वहां रेड लाइट है, तो उसे भी सुधार किया जा सकेगा।

.

हालांकि, इस सिस्टम को अब औपचारिक रूप से शुरू किया गया है, लेकिन महज दो दिन में ही इसने शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की पोल खोल दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 36,000 लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए कैमरे में कैद हुए। वहीं, दिलचस्प बात यह रही कि जब सिस्टम लगाया जा रहा था, तो कई जगहों से इसकी बैटरियां चोरी हो गईं। फिलहाल, यह सिस्टम पहले चरण में लागू किया गया है, लेकिन जब पूरा शहर इसके दायरे में आएगा, तो स्थिति और साफ हो जाएगी।

Latest News