PTB Shocking न्यूज़ अमृतसर : देश के विभिन्न हिस्सों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जा रहा है। खासकर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लेवल का बनाने के लिए जबरदश्त पैसा लगाया जा रहा है। इसका असर भी अब दिखने लगा है। एयरपोर्ट की सुविधा बढ़ने से भारत से बाहर और विदेश से देश आने वाले लोगों की तादाद काफी बढ़ी है। हवाई मार्ग से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामलों में भी इजाफा हुआ है।
. .इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं। सिक्योरिटी अरेंजमेंट कई लेयर की होती है। ताकि क्रिमिनल माइंडेड लोगों पर नकेश कसी जा सके। खासकर आतंकवादियों और स्मगलरों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हमेशा चौकस रहती हैं। सुरक्षाबलों के साथ ही अन्य डिपार्टमेंट की सतर्कता की वजह से अमृतसर एयरपोर्ट पर बड़े कांड का भंडाफोड़ किया गया है।
. .जानकारी के अनुसार, दुबई से अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री के पास से 1.50 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है। कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों को यात्री पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने उसे रोककर उसके पास से 2,674 ग्राम सोना बरामद किया। इतनी बड़ी मात्रा में सोना बरामदगी से सुरक्षाबल के भी पसीने छूट गए। हाल के दिनों में एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं,
ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध पैसेंजर्स पर पैनी नजर रखने लगी हैं। इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आने लगे हैं। एयरपोर्ट और कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर जब फ्लाइट ने लैंड किया तो सिक्योरिटी एजेंसीज के साथ ही कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारी भी सतर्क हो गए। इस बीच, अफसरों को एक पैसेंजर पर शक हुआ तो उसकी सख्ती से जांच की जाने लगी।
. .अधिकारियों ने बताया कि यात्री ने पेस्ट के रूप में सोना को अपने अंडरवियर और घुटने पर बांधे गए पट्टे में छुपा रखा था। अधिकारियों ने बताया कि यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर नवंबर के शुरुआती सप्ताह में एक यात्री को पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति के पास से 408 ग्राम वजन की चार (4) सोने की छड़ें बरामद की गई थीं।
. .इनके अलावा सोने के दो बिस्कुट दूध पाउडर के डिब्बे से बरामद किए गए थे। बताया गया कि सीमा शुल्क अधिनियम,1962 के तहत आगे की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया यात्री सऊदी अरब की राजधानी रियाद से दिल्ली आया था। इसी दौरान आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस को उस पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसकी जांच की तो उसके पास से ये सामान बरामद हुआ।
.