PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई, इनोसेंट हार्ट्स ने 2025 बैच का - प्रेरणात्मक दूरदर्शिता के साथ किया स्वागत, फगवाड़ा में नकाबपोश शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फैली सनसनी, 50 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, कई बच्चे हुए घायल, लिटिल हैंड्स, बिग हार्ट्स : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक परिणामों में उत्कृष्टता प्राप्त कर संस्थान का नाम किया ... उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एचएमवी अग्रणी, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओ ने गुरु पूर्णिमा के दिन को बनाया और भी खास, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਨੇ ਗਲੋਬਲ ਸਮਿਟ, ਕਰਨਾਟਕ ਅਤੇ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱ... पंजाब में कई राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द, जाने पूरा मामला,
Translate

पंजाब, गन पॉइंट पर हुई लूटा, ज्वैलर का लूटेरों ने किया अपहरण और बैग छीनकर हुए फरार, फैली सनसनी,

punjab-fazilka-abohar-1kg-gold-looted-gunpoint-jeweller-police-action-big-crime-news

.

PTB Crime न्यूज़ अबोहर : अबोहर में ज्वैलर को गन पॉइंट पर लूटने का मामला सामने आया है। ज्वैलर दिल्ली से एक किलो कच्चा सोना लेकर आ रहा था। लूटेरों ने ज्वैलर को पिस्तौल के दम पर अपहरण करके वारदात को अंजाम दिया था। यह घटना सिटी टू से कुछ दूरी पर हुई है। पुलिस इलाके सीसीटीवी खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक,

.

.

अन्ना मराठा मंडी नंबर 2 स्थित अन्ना गोल्ड टेस्टिंग लेबोरेटरी के संचालक हैं, जो दिल्ली से कच्चा सोना लाते हैं, उसे संशोधित करते हैं, उसे पूरी तरह से तैयार करते हैं और फिर सुनारों को सोना सप्लाई करते हैं। उसकी दुकान का मालिक सन्नी निवासी नबी आदी के साथ दिल्ली सोना लेने गया था। सन्नी के भाई दीपक ने बताया कि आज सुबह जब दिल्ली से श्री गंगानगर आने वाली सरायरोहिला ट्रेन अबोहर स्टेशन पर रुकी तो उसका भाई नई आबादी से होते हुए अपने घर आ गया,

.

punjab-fazilka-abohar-1kg-gold-looted-gunpoint-jeweller-police-action-big-crime-news

.

जबकि अन्ना वहां से ई-रिक्शा में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर आ रहा था। जब वह लक्कड़ मंडी पहुंचा। एक सफेद रंग की कार आई और उसमें सवार कुछ युवकों ने ई-रिक्शा रुकवा लिया और बंदूक की नोक पर अन्ना का अपहरण कर लिया है। इसके बाद कार में बैठा लिया और गोबिंदगढ़ टी पॉइंट पर ले गए, उससे एक किलो सोना लूट लिया और उसे वहीं छोड़ दिया और भाग गया।

.

.

इसके बाद अन्ना ने इसकी सूचना सन्नी को दी, जिसने मौके पर आकर सिटी वन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी अरुण मुंडन, डीएसपी सुखविंदर सिंह और थाना प्रभारी नवप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जिनके द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है. वहीं, सुनार से लूटपाट कर बिना किसी मारपीट के छोड़ देने की बात भी मामले की संदिग्धता की ओर इशारा कर रही

.

Latest News