PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब सरकार ने बीते दिन ए.डी.जी.पी पंजाब आर्म्ड पुलिस पंजाब IPS फैय्याज़ फारूकी को पंजाब वक्फ बोर्ड का एडमिनिस्ट्रेटर लगाया है / उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब वक्फ बोर्ड में हो रहे करप्शन को दूर करने के लिए ए.डी.जी.पी पंजाब फैयाज फारुकी पर भरोसा जताते हुए उन्हें एडमिनिस्ट्रेटर लगाया है /
आपको यह भी बता दें कि M.F फारूकी इससे पहले भी वक्फ बोर्ड के मैम्बर रह चुके हैं / मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वक्फ बोर्ड में हो रहे करप्शन को दूर करने के लिए फारुकी पर भरोसा जताते हुए उन्हें वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी दी है /
उनके वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर लगने से पंजाब भर के लोगों खासतौर पर मुस्लिम भाईचारे में खुशी की लहर पाई जा रही है / वहीं फैय्याज फारुकी ने कहा कि पंजाब सरकार ने जिस यकीन के साथ मुझ पर भरोसा किया है उसे मैं टूटने नहीं दूंगा और सरकार के मिशन को पूरा करूंगा /