PTB Crime न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते धोगड़ी-जंडू सिंघा सड़क मार्ग पर आज उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो हथियारबंद लुटेरों ने सुबह के समय करीब 9:30 बजे एक निजी कंपनी में काम करने वाले अकाउंटेंट के गले पर तेजधार हथियार रखकर उसे लूट लिया /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे पीड़ित के पास मौजूद सारा कैश और स्कूटी की डिग्गी में मौजूद सारा सामान छीनकर मौके से फरार हो गए / बताया जा रहा है कि उक्त पीड़ित अकाउंटेंट फोकल प्वाइंट में स्थित एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता है जिसने अपना नाम पुलिस को अजय बताया है /
इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वीरवार की सुबह वह जब किसी काम से जंडू सिंघा सड़क की तरफ जा रहा था तभी सुनसान रास्ता देख कर दो बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो उन्हें रोका और फिर उनके गले पर तेजधार हथियार रख उनके पास मौजूद सारे पैसे और स्कूटी की डिग्गी में मौजूद समान छीन कर भाग खड़े हुए /
इस दौरान जब उसने उनका विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और बाद में उनकी स्कूटी की चाबी और मोबाइल लेकर भाग गए / बदमाशों ने कुछ दूर जाने के बाद मोबाइल और स्कूटी की चाबी खली जगह पर फेंक दी, जिसके बाद उसने राहगीरों की मदद से इस पुरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस / फ़िलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है /