PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर में कारोबारी से साइबर फ्रॉड हो गया। यह फ्रॉड एक लिंक पर क्लिक करने से हुआ। आरोपियों ने कारोबारी के क्रेडिट कार्ड से करीब 4.45 लाख रुपए निकलवा लिए। इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत दी गई है। अब कमिश्नरेट पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द पुलिस इसे लेकर केस दर्ज करेगी।
. .पुलिस को दी गई शिकायत में शक्ति नगर के रहने वाले कारोबारी अतुल महेंद्रू ने बताया कि उन्हें बीते दिन एक मैसेज पर ऑफर आया था। जहां उन्हें एक लिंक भी भेजा गया था। पीड़ित ने गलती से उक्त लिंक पर क्लिक किया ही था कि उसके क्रेडिट कार्ड से करीब 4.45 लाख रुपए निकल गए। हालांकि पीड़ित ने बैंक को सूचना देकर तुरंत अपना कार्ड फ्रीज करवा दिया था।
.
.पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार उसके खाते से करीब पांच बार में पैसे निकाले गए। पीड़ित के मुताबिक जिस मैसेज के लिंक पर क्लिक करते ही उसके कार्ड से पैसे निकाले शुरू हो गए। पैसे निकालने के बाद उक्त लिंक अपने आप ही डिलीट हो गया था।
. .पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने बैंक मैनेजर और ऑपरेशनल मैनेजर को भी इस बारे में इतना दी थी। मगर उनके द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके बाद मामले में केंद्र सरकार की साइबर यूनिट और कमिश्नरेट पुलिस को लिखित शिकायत दी गई। जल्द पुलिस मामले में ट्रांजैक्शन सोर्स पता करेगी। जिससे जल्द आरोपी की पहचान हो जाएगी।