PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

पंजाब पुलिस ने बड़े स्तर पर की Immigration कंपनियों के खिलाफ बड़ी कारवाई,

punjab-police-in-collaboration-with-protectorate-of-immigrants-launched-action-against-illegal-travel-agents-25-cases-registered-adgp-parveen-kumar-sinha

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार विदेश में बसने के इच्छुक युवाओं को अवैध ट्रैवल एजेंटों के जाल में फंसने से बचाने के लिए पंजाब पुलिस की NRI मामले विंग और साइबर क्राइम विंग ने प्रोटेक्टोरेट ऑफ इमिग्रेंट्स, चंडीगढ़ के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर अवैध रूप से रोजगार के अवसरों का विज्ञापन करने वाले राज्य के 25 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

.

गौरतलब है कि प्रोटेक्टोरेट ऑफ इमिग्रेंट्स ने ऐसी बेईमान ट्रैवल एजेंसियों द्वारा विदेशों में नौकरियों के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विज्ञापन देने पर रेड-फ्लैग किया था। ADGP NRI मामले प्रवीण कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि ये बेईमान ट्रैवल एजेंसियां ​​बिना आवश्यक लाइसेंस और अनुमति के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विदेशों में नौकरियों का विज्ञापन कर रही थीं।

.

.

उन्होंने कहा कि हमने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की जांच की, उनकी पहचान की और उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न NRI पुलिस स्टेशनों में उत्प्रवास अधिनियम की धारा 24/25 के तहत कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें अमृतसर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर और एसएएस नगर शामिल हैं।

.

ADGP ने आगे कहा कि इस अभियान में विशेष रूप से उन अवैध ट्रैवल एजेंटों को निशाना बनाया गया, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर अनजान पीड़ितों, ज्यादातर युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का वादा कर रहे थे और उनसे उनकी या उनके माता-पिता की मेहनत की कमाई हड़प रहे थे। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

.

.

ADGP प्रवीण सिन्हा ने नागरिकों से सतर्क रहने और ट्रैवल एजेंटों को दस्तावेज और पैसे सौंपने से पहले उनकी पहचान की पुष्टि करने का आह्वान किया। उन्होंने सलाह दी कि केवल उन्हीं एजेंसियों को नियुक्त करें जिनके पास उत्प्रवास अधिनियम, 1983 के तहत वैध भर्ती एजेंट (आरए) लाइसेंस हो और हमेशा उक्त अधिनियम के तहत जारी एजेंसी का लाइसेंस मांगें। ट्रैवल एजेंटों को नियुक्त करते समय सत्यापित करें और फिर भरोसा करें, यही कार्य सिद्धांत होना चाहिए।

.

जिन एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कारवाई :–

7 हॉर्स इमिग्रेशन, लुधियाना, अवरोड एक्सपर्ट, लुधियाना, अवरोड किवा, लुधियाना, पाईज़ इमिग्रेशन, लुधियाना, पास प्रो ओवरसीज, लुधियाना, हॉर्स इमिग्रेशन कंसल्टेंसी, लुधियाना, आराध्या इंटरप्राइजेज, जालंधर, कारसन ट्रैवल कंसल्टेंसी, जालंधर, ट्रू डील्स इमिग्रेशन सर्विसेज़, जालंधर, आई वे ओवरसीज, जालंधर, विदेश यात्रा, जालंधर, गल्फ जॉब्स, कपूरथला, रहावे इमिग्रेशन, अमृतसर,

.

जे.एस. एंटरप्राइज, अमृतसर, पावर टू फ्लाई, अमृतसर, ट्रैवल मंथन, अमृतसर, अमेज-ए-सर्विस, अमृतसर, आर.एस. इंटरप्राइजेज, होशियारपुर, टारगेट इमिग्रेशन, होशियारपुर, पी.एस. इंटरप्राइजेज, होशियारपुर, हाईविंग्स ओवरसीज 7, एसएएस नगर, पीएनएस वीज़ा सर्विसेज़, एसएएस नगर, जीसीसी एक्सपर्ट, पटियाला, गल्फ ट्रैवल एजेंसी, दिड़बा, संगरूर, बिंदर बीबीएसजी इमिग्रेशन, दिड़बा, संगरूर, इन सभी के खिलाफ पुलिस ने बिभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज किया है व आगे भी कई एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई जल्द किये जाने की जानकारी मिली है।

Latest News