PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई, इनोसेंट हार्ट्स ने 2025 बैच का - प्रेरणात्मक दूरदर्शिता के साथ किया स्वागत, फगवाड़ा में नकाबपोश शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फैली सनसनी, 50 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, कई बच्चे हुए घायल, लिटिल हैंड्स, बिग हार्ट्स : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक परिणामों में उत्कृष्टता प्राप्त कर संस्थान का नाम किया ... उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एचएमवी अग्रणी, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओ ने गुरु पूर्णिमा के दिन को बनाया और भी खास, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਨੇ ਗਲੋਬਲ ਸਮਿਟ, ਕਰਨਾਟਕ ਅਤੇ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱ... पंजाब में कई राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द, जाने पूरा मामला,
Translate

Punjab Raodways के कंडक्टर का घिनौना कारनामा, चलती Bus से बाहर फैंका बच्चा,

punjab-roadways-conductor-throws-a-child-out-of-a-moving-bus-moga-punjab

.

PTB Big न्यूज़ मोगा : मोगा के जोगिंदर सिंह चौक पर सरकारी बस की टक्कर से 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ऑटो चालक उसे सरकारी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया। घायल बच्चे की पहचान साहिब दीप सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बच्चा अपनी दादी के साथ पंजाब रोडवेज की बस में लुधियाना से मोगा आ रहा था।

.

.

बच्चे की दादी ने बताया कि उन्होंने कंडक्टर से उसे बस से उतार देने को कहा था। जब ड्राइवर ने बस की गति धीमी की तो वह उतर गई और उसके पीछे उसका पोता भी उतर गया। इसी बीच कंडक्टर ने अचानक बच्चे को धक्का दे दिया और कहा कि समय कम है। घायल साहिब दीप सिंह ने बताया कि उन्हें धक्का दिया गया जिससे वह बस से गिर गया और बस का टायर उसकी टांग के ऊपर से गुजर गया।

.

.

इस संबंध में पत्रकारों से जानकारी सांझा करते हुए थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सहजदीप सिंह अपनी दादी के साथ जोगिंदर सिंह चौक के पास पंजाब रोडवेज बस से उतर रहा था। बस के टायर के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान लेने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

.

.

Latest News