PTB News

Latest news
दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन, संगीत के उस्ताद एहसान नूरानी जी के आगमन ने जालंधर के आईवी वर्ल्ड स्कूल में युवा मनों को प्रेरित किया... सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका,
Translate

अभिनेत्री परिणीति व सांसद राघव चड्ढा की रिसेप्शन का कार्ड आया सामने, कहाँ होगी शादी और रिसेप्शन पार्टी,

recepation-card-of-mp-raghav-chadha-and-actress-parineeti-chopra-goes-viral

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : राघव अैर परिणीति इस महीने की 24 तारीख को झीलों के शहर उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं। शादी पंजाब रीति-रिवाजों से संपन्न होगी। शादी के फंक्शन 22 सितंबर से शुरू हों जाएंगे, जो कि 24 सितंबर तक चलेंगे, जबकि दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर रिसेप्शन कार्ड सामने आया है।

पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और फिल्मी अदाकारा परिणीति चोपड़ा इसी महीने शादी के शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों परिवार इस समय शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस बीच अब परिणीति और राघव का रिसेप्शन कार्ड वायरल हुआ है। इसके मुताबिक दोनों की शादी की रस्में उदयपुर तो रिसेप्शन सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में होगा। हालांकि उनकी तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं की गई है।

राघव अैर परिणीति इस महीने की 24 तारीख को झीलों के शहर उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं। शादी पंजाब रीति-रिवाजों से संपन्न होगी। शादी के फंक्शन 22 सितंबर से शुरू हों जाएंगे, जो कि 24 सितंबर तक चलेंगे। जबकि दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर रिसेप्शन कार्ड सामने आया है। व्हाइट और गोल्डन थीम के इस कार्ड में वेडिंग रिसेप्शन की डिटेल लिखी गई है। 30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज होटल में रिसेप्शन होगी। इससे पहले खबर थी कि यह गुरुग्राम में होगी।

दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान सहित अन्य वीआईपी हस्तियों को ठहराने के लिए उदयविलास में बुकिंग की गई है। इसके अलावा लीला पैलेस के नजदीक ही फतेह प्रकाश व ताज समूह की लेक पैलेस होटल में भी बुकिंग कराई जाने की बात सामने आ रही है। परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी इस शादी में शामिल होंगे। इसी साल 13 मई को उनकी दिल्ली में सगाई हुई थी। सगाई के चार महीने बाद वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Latest News

Latest News