PTB Big News जीरकपुर : भारी बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। इसी दौरान एक अहम खबर सामने आई है जीरकपुर नजदीक गांव भवात में बारिश का पानी भर जाने से बच्चों से भरी स्कूली बस गड्ढे में फंस गई और वह और एक तरफ उलट गई।
बताया जा रहा कि जब स्कूल की बस दूसरी स्कूली बस को साइड दे रही थी तो वह अचानक गड्ढे में फंस गई। जानकारी के अनुसार स्कूल की बस में लगभग 16 बच्चे सवार थे। हालांकि इस हादसे दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बच्चे को दूसरी स्कूली बस से स्कूल भेजा दिया गया है।