Company मालिक ने ऑफिस बनाया Baradari में और Registered Address निकला घर,
PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां वैसे तो आए दिन कभी पुलिस, कभी ED, कभी इनकम टैक्स विभाग या अन्य राज्यों की पुलिस किसी न किसी मामले में जालंधर जिले में मौजूद इमीग्रेशन का हब यानि ट्रैवल एजेंटों के ऑफिस में रेड मारती रहती है। यही नहीं बीते कुछ दिनों से जिले में मौजूद चंद Immigration एजेंटों के खिलाफ पंजाब पुलिस से लेकर अन्य विभागों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
. .यह कार्रवाई उन ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ करवाई की जा रही है, जो भोले भाले लोगों को विदेश भेजने का लालच देकर पहले अपने जाल में फंसाते हैं, फिर उनसे पैसे हड़पने हैं और बाद में फरार हो जाते हैं जिनके खिलाफ पंजाब पुलिस व अन्य विभागों द्वारा समय-समय पर कार्रवाइयां जहां पहले भी की जाती रही हैं, लेकिन पिछले दो-चार दिनों में जालंधर जिले में हुई बड़ी कार्रवाई, जिसमें पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी डिग्री घोटाले का पर्दाफाश कर एक मास्टरमाइंड व उसके साथी को 196 फर्जी डिग्रियों, 53 फर्जी स्टांप, 6 लैपटॉप, 3 प्रिंटर्स और 8 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया थे।
. .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज एक बार फिर से ऐसी ही एक करवाई जालंधर के बारादरी यानि पिम्स के पास स्थ्ति Immigration Office में बड़े विभाग द्वारा Raid की गई। इस दौरान कार्रवाई करते हुए ऑफिस से भारी मात्रा में दस्तावेजों के साथ कुछ जरूरी सामान भी उक्त विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया बताया जा रहा है। जब इस मामले में स्थानीय पुलिस विभाग के अधिकारीयों से बात की गई तो उन्होंने एक बार फिर से यही कहा कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है।
. .लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसकी भनक स्थानीय थाने की पुलिस को भी नहीं लगी और उक्त विभाग ने अपनी करवाई को अंजाम देते हुए यह करवाई की है। सूत्रों का कहना है कि यह करवाई GST विभाग की और से की गई है। बताया यह भी जा रहा है की उक्त Immigration Agentके मालिक ने GST में करोड़ों की हेरा फेरी की थी जिसके बाद विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है, हालांकि GST विभाग की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी सांझी नहीं की गई है।
. .आपको यह भी बता दें कि जिस Immigration office में उक्त विभाग द्वारा दबिश दी गई थी के पास पंजाब सरकार का मंजूरशुदा लाइसेंस 2018 से मौजूद है, यही नहीं जिस ऑफिस में उक्त विभाग ने Raid की है वह रजिस्टर्ड नहीं है, बदली उसका ऑफिस राजा गार्डन यानि घर के पते पर रजिस्टर्ड है, जोकि एक बड़ा सवाल खड़ा करता है की आखिर यह गलती उक्त Immigration कंपनी चलाने वाले मालिक की है या फिर लाइसेंस जारी करने वाले विभाग की जिसकी गलती से डाटा अपडेट नहीं हुआ?
फ़िलहाल यह सब जाँच के विषय हैं, लेकिन माना जा रहा है की ऑफिस में हुई Raid के बाद कई Immigration एजेंसी चलाने वाले मालिक अपने ऑफिस बंद कर के निकल गए, माना जा रहा है की अलग नंबर उनका भी हो सकता है, जिससे उनकी भारी किरकरी हो सकती है। वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस और GST विभाग की रडार पर इन दिनों ज्यादातर Immigraton कारोबारी ही हैं और ठगी करने वालों के दफ्तरों में कब किसकी Raid पड़ जाये यह कहना असंभव है।