PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

एचएमवी में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव

spring-of-knowledge-basant-panchami-festival-celebrated-at-hmv

.

PTB News “शिक्षा” : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन मे ́ पीजी स ́गीत गायन विभाग तथा विद्यार्थी परिषद द्वारा बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, डॉ. प्रेम सागर, स ́गीत गायन विभागाध्यक्ष और डॉ. उर्वशी य अतिथियो ́ श्री एसएस अजमल, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पंजाब राज्य बिजली बोर्ड, डॉ. मनजीत सिंह, पूर्व प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव ऑल इ ́डिया रेडियो, श्री सुखदीप सिंह , डायरेक्टर अनहद स्टूडियो, श्री गुरदीप, बासुरी वादक और श्री जगमोहन, तबला वादक का स्वागत किया।

.

.

संगीत विभाग के विद्यार्थियो ́ द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज के सभी फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियो ́ और विद्यार्थियो ́ को मीठे पीले चावल का प्रसाद वितरित किया गया। अध्यापक, स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने पीले वस्र पहने थे तथा मां सरस्वती को फूल भेंट कर उनका आर्शीवाद लिया गया।

.

.

इस शुभ दिन को मनाने के लिए श्री. प्रदुमन ने राग हंसध्वनि मे ́ मधुर भजन तथा डॉ. प्रेम सागर द्वारा राग वसंत मे ́ शब्द गायन किया गया। श्री गुरदीप द्वारा बासरी पर राग शुद्ध सारंग, कुमारी गुनजन व विभाग की छात्राओं द्वारा गीत लो फिर बस ́त आई तथा संगीत वादन विभाग के विद्यार्थियो ́ ने लोकगीत गुलदस्ता प्रस्तुत किया।

.

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाए दी तथा कहा कि देवी सरस्वती को समर्पित यह जीवत त्योहार बसंत के आगमन का प्रतीक है तथा ज्ञान, बुद्धि तथा आत्म ज्ञान का प्रतीक है। उन्हो ́ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यार्थी परिषद तथा संगीत गायन विभाग को भी बधाई दी। डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप ने कहा कि हम बसंत पंचमी मनाते है हम सीखने और ज्ञान की शक्ति का भी जश्न मनाते है

.

तथा यह त्योहार हमे ́ याद दिलाता है कि जैसे बसंत के आगमन के साथ पृथ्वी का कायाकल्प होता है, हमे भी ज्ञान और रचनात्मकता की अपनी खोज को निर ́तर नवीनीकृत करना चाहिए। स ́गीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर और डीन स्टूडे ́ट काउ ́सिल डॉ. उर्वशी मिश्रा ने सभी अतिथियो ́और फैकल्टी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। मंच स ́चालन मिस गुंजन ने किया। इस अवसर पर सुपरिटेडेट्स, सभी फैकल्टी सदस्य और छात्राएं भी उपस्थित थे।

.

.

Latest News