PTB News “शिक्षा” : सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की स्कूल शाखाओं द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत तिरंगा झंडा फहराने के साथ हुई। विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और तिरंगे झंडे को सलामी दी। एनसीसी कैडेट्स ने परेड कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।
. ..
इतना ही नहीं विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी दी गई जिसमें देशभक्ति गीतों पर नृत्य, लोक नृत्य गिद्दा, भांगड़ा आदि शामिल थे, छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर भारत का मानचित्र बनाया। इस दिवस पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और कहा कि हमें देशभक्ति के त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए
. .और भारत में बढ़ रहे भ्रष्टाचार व नशे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि आज भारत सबसे अधिक अवसरों वाला देश बन गया है, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें विदेश जाने की बजाय अपनी धरती से जुड़े रहकर अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए। अंत में विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों में मिठाई बांटी गई।
. . .