PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

सेंट सोल्जर छात्रों ने सी.बी.एस.ई बोर्ड +2 परिणामों में चमकाया नाम,

Students of St Soldier Shine in +2 CBSE results

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : सी.बी.एस.ई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के परिणाम शानदार रहे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ बताया कि नॉन-मेडिकल में सिद्धार्थ मिगलानी ने 94 प्रतिशत और पीसीएम में 97 प्रतिशत, रोशन कुमार के 94 प्रतिशत, प्रणव चौधरी ने 93.2 प्रतिशत, पलाश शर्मा, नयेशा उप्पल ने 93 प्रतिशत, तन्मय शर्मा ने 92.4 प्रतिशत, तनिष्का सालोंकी, बरिंदर सिंह ने 91 प्रतिशत, प्रभजोत कौर ने 90.4 प्रतिशत,

मेडिकल में बिसमप्रीत कौर ने 96 प्रतिशत, मेघा जोशी ने 95 प्रतिशत, सिमरजोत कौर ने 94.8 प्रतिशत, सुमित जाखड़ ने 94 प्रतिशत, रमनदीप कौर ने 93.6 प्रतिशत, लक्षिता मैदान ने 93 प्रतिशत, क्षिति ने 92.8 प्रतिशत, अर्शी ने 92.4 प्रतिशत, सोनम मल्होत्रा ने 91 प्रतिशत, कैरवी राणा ने 90.8 प्रतिशत, आकांक्षा राणा ने 90.6 प्रतिशत, गगनप्रीत कौर ने 90.4 प्रतिशत, प्रिया ने 90.2 प्रतिशत, वैभव वर्मा, अल्फ्रेड, मानवी शर्मा ने 90 प्रतिशत,

कॉमर्स में छवि दहिया ने 96.2 प्रतिशत, गुरलीन कौर ने 95.4 प्रतिशत, स्मृति आहूजा ने 95 प्रतिशत, सुखमनप्रीत सिंह ने 94.6 प्रतिशत, कवरजोत कौर ने 94.2 प्रतिशत, रिया अरोड़ा, सुनेहदीप कौर ने 94 प्रतिशत, भूमि ने 93.8 प्रतिशत, महकप्रीत कौर ने 93.2 प्रतिशत, सुखजोत कौर, लक्षदीप कौर ने 93 प्रतिशत, धर्मप्रीत सिंह ने 92 प्रतिशत, सिमरप्रीत ने 91.6 प्रतिशत, सान्या सचदेवा ने 91.4 प्रतिशत, गुरपाल सिंह, पूजा यादव, मुस्कानप्रीत ने 90.8 प्रतिशत, दिव्यांशु गुप्ता, शुबनीत ने 90 प्रतिशत,

आर्ट्स में स्निग्धा जस्वाल ने 94.4 प्रतिशत, सतविंदर कौर, सलोनी, गुरजस कौर ने 93 प्रतिशत, अथर्व सचदेवा ने 92.4 प्रतिशत, शरणदीप कौर ने 92 प्रतिशत, मुस्कान खान ने 90.8 प्रतिशत, शरणप्रीत कौर, अंजली सैनी ने 90 प्रतिशत,

अंक प्राप्त कर संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपरसन श्रीमती संगीता चोपड़ा तथा स्कूल प्रिंसिपलज ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की और जल्द ही इन छात्रों को सन्मानि किये जायेगा और हायर शिक्षा के लिए सपोर्ट की जाएगी।

Latest News

Latest News