terror attacks plotter tahawwur rana arrested in los angeles to face murder charges in india mumbai Taj Hotal
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ मुंबई : मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले से जुडे़ पाकिस्तानी मूल के तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में गिरफ्तार किया गया है / भारत सरकार ने अमेरिका से राणा की गिरफ्तारी को लेकर अनुरोध किया था / इसके बाद उसे अमेरिकी प्राधिकारियों ने गिरफ्तार किया है / जल्द ही उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा /
.अमेरिकी अभियोजकों ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई नागिरक तहव्वुर हुसैन राणा को लॉस एंजिल्स में गिरफ्तार किया गया है / राणा 2008 के मुंबई हमलों में शामिल होने को लेकर हत्या के आरोपों का सामना कर रहा है / बता दें कि, मुंबई हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे /
.वाशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार, शिकागो के व्यवसायी तहव्वुर राणा को 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों से संबंधित अपराध का दोषी ठहराया गया है / हालांकि, अमेरिकी अभियोजक 2011 में उस पर आतंकवाद के आरोप को साबित करने में विफल रहे थे, जिससे की उसे मुंबई हमलों से जोड़ा जा सके /
पाकिस्तान मूल का राणा लॉस एंजिल्स की संघीय जेल में 14 साल की सजा काट रहा था, हालांकि, उसे पिछले सप्ताह खराब स्वास्थ्य और कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए रिहा कर दिया गया था / अभियोजकों के हवाले से कहा गया कि भारत में प्रत्यर्पण का सामना करने के लिए गिरफ्तार होने से पहले वह जेल से बाहर नहीं निकल पाया था /
.आपको यह भी बता दें कि राणा को 2011 में शिकागो में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा को हमले के लिए सहायता प्रदान करने का दोषी ठहराया गया था / बता दें कि, इसी आतंकी संगठन ने मुंबई आतंकी हमले की योजना बनाई थी। इसके अलावा राणा पर साल 2005 में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने वाले डेनिश अखबार पर हमला करने के लिए योजना बनाने का आरोप था / हालांकि, उसे इसमें कामयाबी हासिल नहीं हुई /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
terror attacks plotter tahawwur rana arrested in los angeles to face murder charges in india mumbai Taj Hotal