PTB City न्यूज़ जालंधर : देश के प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार यानि 24 मई को जालंधर में होने जा रही रैली के चलते जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते अमृतसर से लुधियाना, लुधियाना से अमृतसर और लुधियाना से हिमाचल प्रदेश व पठानकोट जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी किया गया है।
. .आपको यह भी बता दें कि जालंधर के PAP ग्राऊंड में PM मोदी की रैली रखी गई है, जिसमें VVIP के आगमन को ध्यान में रखते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भारी और व्यापारिक वाहनों के रूट वायवर्ट कर दिए हैं। सुरक्षा कारणों के चलते यह डायवर्जन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा।
.
.रूट प्लान के मुताबिक :–
अमृतसर से लुधियाना की तरफ जाने वालों को डायवर्जन रूट के मुताबिक सुभानपुर → कपूरथला → काला संगियान → नूर महल → फिल्लौर
वहीं लुधियाना से अमृतसर की तरफ जाने वालों के लिए किये गए डायवर्जन रूट प्लान के मुताबिक : फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा → बेगोवाल → नडाला → सुभानपुर
. .वहीं लुधियाना से हिमाचल प्रदेश/पठानकोट की तरफ जाने वालों के लिए डायवर्जन रूट के मुताबिक : फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा से होकर निकलना होगा। हालाँकि इस दौरान कुछ लोगों को थोड़ी मुश्किल का सामना भी करना पड़ सकता है, लेकिन यह सब देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा व प्रोटोकॉल की वजह से किया गया है।
. ..