PTB News

Latest news
जालंधर, पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि Pahalgam Terror Attack के बाद PM मोदी ने पाकिस्तान की तरफ बिना हथियार चलाये कर दिया बड़ा हमला, अब टूट... Pahalgam Terror Attack के बाद पंजाब भर में अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री मान व DGP गौरव यादव ने की विशेष म... Pahalgam Terror Attack को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने की कड़े शब्दों में निंदा, Pahalgam Terror हमले में शहीद हुए नेवी अफसर पत‍ि के शरीर से लिपटकर बिलख पड़ीं पत्‍नी, एक पल भी नहीं ... स्पीकर संधवां ने की पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा, हैवानों को मिले सख्त सजा, Pahalgam Terror Attack के बाद पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने की कड़े शब्दों में निंदा, एक बार फिर से बुरे फंसे बाबा रामदेव, हाईकोर्ट ने कहा शरबत पर बयान नहीं है माफी लायक, जाने पूरा मामला... Actor टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए दी गई लाखों की सुपारी, FIR हुई दर्ज, पंजाब के व्यक्ति को किया पुलि... Pahalgam Terror Attack के बाद DGCA ने सभी एयरलाइंस को जारी किये सख्त आदेश,
Translate

जालंधर के लोगों ने किया सुशील रिंकु का डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान भव्य स्वागत, जनसमूह ने विरोधियों के उड़ाये होश,

the-people-of-jalandhar-gave-a-grand-welcome-to-sushil-rinku-during-his-door-to-door-campaign-the-crowd-stunned-his-opponents

.

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर : लोकसभा चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर है। इसी कड़ी में जालंधर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकु ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए वेस्ट हल्के के बाबू जगजीवन राम चौक से होते हुए बस्ती नौ, बस्ती गुजा, अवतार नगर मार्किट में पर डोर-टू-डोर प्रचार किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सुशील रिंकु का फूलों, चुनरियो और मालाएं पहना कर स्वागत किया।

.

.

लोगों के उमड़ते हजूम ने एक बात तो साबित कर दी है कि सुशील रिंकू की ऐतिहासिक जीत को कोई नही रोक सकता। इस मौके पर सुशील रिंकु ने कहा कि कांग्रेस ने हर समय लूट झूठ और फुट की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि चन्नी बताएं कि उन्होंने अपने शासनकाल में अच्छे काम किए थे, तो 2022 में विधानसभा चुनावों में उनकी दो जगह से हार क्यों हुई थी, क्योंकि लोग इनकी कार्यशैली को समझ चुके हैं।

.

.

इन्होंने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार के नाम पर लूट की थी और अब सत्ता के लालच में जालंधर के हितेषी बनने का ड्रामा कर रहे है। सुशील रिंकु ने कहा कि दूसरी तरफ लोग प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को समझ चुके हैं जो जालंधर लोकसभा में कमल का फूल खिलाएंगे, इसलिए नतीजा साफ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए काम किया है।

.

.

दूसरी तरफ कांग्रेस और आप ने झूठ बोलकर, लोगों को गुमराह कर और भय का वातावरण बनाकर जालंधर में वोट लेने की कोशिश कर रहे है, अब लोग इनकी चाल में आने वाले नहीं है। उन्होंने जालंधर लोकसभा के सभी मतदाताओं को आह्वान किया है कि आपकी एक एक वोट विकास के नए आयाम स्थापित करेगी इसलिए 1जून को जालंधर से भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाते हुए मोदी जी के हाथ मजबूत करने है।

.

.

.

Latest News