PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

किसान संगठनों का बड़ा ऐलान, पंजाब भर में इस दिन रहेगा चक्का जाम,

united kisan morcha special meeting farmers organizations announced block the wheel punjab on 30 september Punjab

PTB Big न्यूज़ लुधियाना : संयुक्त किसान मोर्चा ने गैर राजनीतिक भारत से जुड़े किसान संगठनों की विशेष बैठक की गई। यह बैठक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इंद्रजीत सिंह कोटबुड्डा, अमरजीत सिंह रड़ा और सुखपाल सिंह डफ्फर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में भारतीय किसान संघ के महासचिव खोसा गुरिंदर सिंह भंगू, किसान संघर्ष कमेटी कोटबुड्डा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह कोटबुड्डा, लोग कल्याण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा,

बीकेयू सिद्धपुर से गुरदीप सिंह बर्मा किसान और जवान कल्याण संघ पंजाब, अध्यक्ष सुखदेव सिंह भोजराज,दसुहा गन्ना संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखपाल सिंह डफ्फर, पगड़ी संरक्षण आंदोलन के अध्यक्ष सतनाम सिंह बागड़ियां, दोआबा वेलफेयर संघर्ष समिति के अध्यक्ष हर्षलीदर सिंह किशनगढ़, भारतीय किसान संघ आजाद के अध्यक्ष अमरजीत सिंह रड़ा, भारतीय किसान संघ मानसा अध्यक्ष गुरचरण सिंह भीखी, भारतीय किसान संघ,

माझा अध्यक्ष बाबा कंवलजीत सिंह पंडोरी, सीमा किसान संघर्ष संघ के अध्यक्ष रघबीर सिंह भंगाला, किसान मजदूर संघर्ष संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष राजिंदर सिंह बैनीपाल, शेरा अठवा पंजाब किसान मजदूर संघ, बलबीर सिंह रंधावा, एसकेएम के नेता शामिल हुए। इस बैठक में किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए किसान नेताओं ने कहा है कि पंजाब में भयंकर बीमारी के कारण एक लाख एकड़ धान की फसल को ख़राब हो चुकी है, जिसकी सरकार गिरदौरी नहीं कर पाई है।

सरकार तुरंत गिर्दौरी करवाकर 60 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देना चाहिए। 2 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ बैठक में सरकार ने ढेलेदार चर्म रोग से पशुओं के नुकसान की भरपाई के लिए 96 करोड़ तारो पारले के मुआवजे और गन्ना के सरकारी बकाया के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर कार्रवाई नहीं की। जैसे निजी मीलों का गन्ना बकाया, शहीद किसानों के वारिसों को नौकरी देना, पराली न जलाने पर मुआवजे से इंकार करना, डीएसआर वाली धान की सहायता राशि न देना,

2 कनाल तक की रजिस्ट्री के लिए एनओसी में कोई छूट नहीं देना, नरम और धान की फसलों पर ओलावृष्टि से धान के खेतों को हुए नुकसान की भरपाई बंद सहकारी चीनी मिलों को चलाना, 5 नवंबर को चीनी मीलों को शुरू करने में असमर्थ नजर आ रही है। पावरकॉम विभाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान न करना, बुढे नालों में जहरीला पानी प्रवेश करने से न रोकना, 2007 की नीति के अनुसार 19200 निकासी 70 एकड़ भूमि के हस्तांतरण को बहाल कराना, किसानों की भूमि के विस्थापन को रोकने के लिए सांकेतिक पैसा लेना, मालिकाना हक देना आदि के राज्य सरकार के नकारे जाने के कारण इसका कड़ा विरोध करते हुए

30 सितंबर को गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा ने उन पर धरना दिया। 2 अगस्त की स्थगित सड़क नाकाबंदी के बिंदु स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर बोलते हुए किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की गंभीर समस्याओं के समाधान को लेकर कतई गंभीर नहीं है। सरकार लारे लप्पे और डंग तपाऊ नीति पर काम कर रही है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पंजाब में रोड जाम के कारण लोगों को हुई असुविधा के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार होगी।

Latest News

Latest News