PTB News

Latest news
केएमवी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया आयोजित, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में अलंकरण समारोह का आयोजन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने किया एक और नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए ब्लड ग्रुपिंग कैंप का कि... प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से इको-विकानरी प्रिंसिपल ... शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी की एंट्री ने निवेशकों को किया मालामाल, डबल हुए पैसे, श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आज से शुरू, लाखों धर्मप्रेमियों की आस्था हैं शेषनाग के अवतार श्री सिद्ध बा... 2000 रूपये के नोट के बाद 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाईन, देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के घर में आया नन्हा मेहमान, ‘दीपज्योति’ नाम रखा, जम्‍मू-कश्‍मीर : 24 घंटे में लिया सेना ने जवानों की शहादत का बदला, 3 आतंकी किये ढेर,
Translate

पंजाब पुलिस में तैनात SHO पर किया अज्ञात हमलावरों ने हमला, अस्पताल में किया गया भर्ती,

unknown-assailants-attacked-sho-amanjot-kaur-posted-in-punjab-police-admitted-to-hospital-amritsasr

.

.

PTB Big न्यूज़ अमृतसर : अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते जिला अमृतसर मूधल गांव जोकि वेरका तहसील के अधीन पड़ता है, में नाका लगाकर खड़ी पुलिस पार्टी पर गाड़ी में सवार होकर आये कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया गया। इस हमले में SHO अमनजोत कौर के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया गया, हालाँकि पुलिस थाना वेरका व सीनियर अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

.

.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने इस दौरान SHO पर कई वार किये जिससे SHO का कान भी कट गया। यह सभी हमलावर तेजधार हथियारों से लेस थे, सूत्रों का कहना है कि SHO अमनजोत कौर को को गंभीर अवस्था में पास ही के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि अमनजोत कौर ने जब मूधल के पास

.

.

नाका लगाया हुआ था तभी युवक जोकि गाड़ी में सवार होकर आये थे ने पुलिस पार्टी के ऊपर हमला कर दिया इस दौरान SHO के साथ साथ उनके सुरक्षा कर्मियों पर भी अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हमला किया बताया जा रहा है। फ़िलहाल इस ख़बर की अभी तक कोई भी सीनियर अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल में पुलिस अधिकारीयों का जाना आना लगा हुआ है व मीडिया का ताँता लगा हुआ है।

.

.

Latest News