PTB Big न्यूज़ अमृतसर : अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते जिला अमृतसर मूधल गांव जोकि वेरका तहसील के अधीन पड़ता है, में नाका लगाकर खड़ी पुलिस पार्टी पर गाड़ी में सवार होकर आये कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया गया। इस हमले में SHO अमनजोत कौर के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया गया, हालाँकि पुलिस थाना वेरका व सीनियर अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं।
. .वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने इस दौरान SHO पर कई वार किये जिससे SHO का कान भी कट गया। यह सभी हमलावर तेजधार हथियारों से लेस थे, सूत्रों का कहना है कि SHO अमनजोत कौर को को गंभीर अवस्था में पास ही के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि अमनजोत कौर ने जब मूधल के पास
. .नाका लगाया हुआ था तभी युवक जोकि गाड़ी में सवार होकर आये थे ने पुलिस पार्टी के ऊपर हमला कर दिया इस दौरान SHO के साथ साथ उनके सुरक्षा कर्मियों पर भी अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हमला किया बताया जा रहा है। फ़िलहाल इस ख़बर की अभी तक कोई भी सीनियर अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल में पुलिस अधिकारीयों का जाना आना लगा हुआ है व मीडिया का ताँता लगा हुआ है।
. .