PTB Crime News खेमकरन : सरहदी कस्बा खेमकरन में नौजवान का गोलियां मारकर क़त्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान शेर मसीह (35) पुत्र नाजर सिंह वार्ड नंबर 9 खेमकरण के रूप में हुई है। जोकि पेशे से 1 टैक्सी ड्राईवर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 2 व्यक्तियों ने किराए पर टैक्सी ली थी।
रास्ते में आते गांव असल उताड़ के टाहली मोड़ पर ड्राईवर शेर मसीह के सिर के पीछे गोलियां मारकर हत्या कर दी और कातिल मौके से फरार हो गए। वहां पर मौजूद राहगीरों ने डी.एस.पी. भिखीविंड तरसेम मसीह को फौरन सूचना दी।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर डी.एस.पी व इलाका पुलिस की तरफ से जांच शुरू कर दी गई। डी.एस.पी. व पुलिस पार्टी की तरफ से सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक किए जा रहे हैं। दिन प्रतिदिन सरेआम गोलियां चलने की घटनाओं से सरहदी कस्बा खेमकरन के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।