PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

एच.एम.वी. में दो दिवसीय आर्ट इको 2024 विषय पर अंतरर्राष्ट्रीय वर्कशाप का आयोजन,

2-day-international-art-eco-2024-organized-by-hmv

.

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में डीपीटी प्रायोजित विज्ञान की स्थिरता अंत: विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसका विषय आई इको-2024 रहा। समस्त वर्कशाप का आयोजन विजुयल एवं प्रफोर्मिंग आर्टस एंड साइंस द्वारा श्रेयसी इंटरनेशनल आर्ट एंड कल्चर संगठन, भारत के सौजन्य से आयोजित किया गया।

.

.

समस्त आयोजन स्किल कोर्सिस अध्यक्ष डॉ. राखी मेहता, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया के संरक्षण में किया गया। वर्कशाप का शुभारंभ संस्था परंपरानुसार गणमान्य अतिथियों को ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने गणमान्य सदस्यों श्रेयसी सिंह मनु (एसोसिएट पार्टनर : सन्त पीटरसबुर्ग सैंटर फार हुमैनटिरियन प्रोग्राम, रशिया, सिरोटीना नतालिया, डायरैक्टर टेवर आर्ट कालेज, रशिया, प्रज्ञारकीना एवजैनी ऐनाटोलिवना एसोसिएट सदस्य सक्त पीटरसबुर्ग,

.

.

अकादमी आफ साइंस एंड आर्ट को प्लांटर भेंट कर संस्था प्रांगण में हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर एशियन कलाकारों की टीम में सुनदुई ओई गलोना, जैलेनईया नादेकाहदा, सेलेजन्वा, लिदिया व भारतीय कलाकार कविता, हस्तीर का भी अभिनंदन किया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने आयोजक टीम को बधाई दी व कहा कि वास्तव में यह वर्कशाप एक अद्भुत प्रयास है। उन्होंने कहा कि कला एक साधना है।

.

इस वर्कशाप के माध्यम से निश्चय ही कलाप्रेमी अपनी कला को पल्लवित करेगे। कलाप्रेमियों के लिए अपनी कला को प्रस्तुत करने का यह एक स्वर्णिम मंच है। श्रेपसी सिंह मनु ने भी संस्था में आकर स्वयं को आनंदित महसूस किया व कहा कि विभाग एवं छात्राओं की कला के प्रति समर्पण अत्यधिक प्रशंसनीय है। उन्होंने विभाग व कालेज को इस आयोजन हेतु बधाई दी।

.

इस अवसर पर पंजाब यूनियन चंडीगढ़ सीटी यूनिवर्सिटी शाहपुर, गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो, बठिंडा, एम.के. कालेज आफ एजुकेशन, अकाल डिग्री कालेज फार वुमैन, दशमेश गल्र्स कालेज मुकेरियां से रिसर्च स्कोलर व प्रोफेसर ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर विभाग से डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र व अन्य सदस्यों ने भी सहभागिता की।

.

.

Latest News