.
.
PTB Big City News 1622 EVMs AND VVPAT MACHINES DISPATCHED FOR KARTARPUR AND SHAHKOT ASSEMBLY SEGMENT AMIDST TIGHT SECURITY Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : जिलाधीश कम जिला चुनाव अधिकारी जालन्धर श्री वरिंदर कुमार शर्मा ने विधानसभा क्षेत्रों के लिए इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदाता वैरीफेबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) के कामकाज को देखा, डायरेक्टर लैंड रिकार्ड दफ्तर की तरफ से इन मशीनों को भेजा गया /
.
.
जिलाधीश, अतिरिक्त जिलाधीश श्री जसबीर सिंह ने डायरैक्टर लैड रिकार्ड दफ्तर का दौरा किया, जहाँ से 281 बैलट यूनिट, 281 कंट्रोल यूनिट और 293 वीवीपीएटी मशीनों को शाहकोट विधानसभा क्षेत्र और करतारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 252 बैलट यूनिट, 252 कंट्रोल यूनिट और 263 वीवीपीएटी मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया / श्री शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में मशीनों को सही ढंग से पहुँचाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया है / जो पूरी ईमानदारी से अपनी डियूटी निभा रहे है /
.
.
जिलाधीश ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में इन मशीनों को भेजा गया उसके साथ जीपीएस सिस्टम को जोडा गया है ताकि किसी प्रकार की घटना ना हो सके / इसी तरह, उन्होंने बताया कि इस पूरे काम में पारदर्शिता लाने में वीडियोग्राफी का इस्तेमाल किया जा रहा / श्री शर्मा ने कहा कि सभी ईवीएम (बैलट यूनिट्स (बस), कंट्रोल यूनिट्स (सीयूएस) और वीवीपैट को विधानसभा क्षेत्र के अनुसार अलग कर दिया गया है / जिलाधीश ने कहा कि कुछ दिन पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इन मशीनों का इ रैंडमाइजेशन में किया जा चुका है /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big City News 1622 EVMs AND VVPAT MACHINES DISPATCHED FOR KARTARPUR AND SHAHKOT ASSEMBLY SEGMENT AMIDST TIGHT SECURITY Jalandhar