[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
हैड जेल वार्डर को किया गया गिरफ्तार, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ गुरदासपुर : आज सुबह के समय अचानक की गई गुरदासपुर जेल में चैकिंग के दौरान जेल से 9 मोबाइल फोन पकड़े गए / बताया जा रहा है की यह चेकिंग डी.आई.जी. लखमिंद्र सिंह जाखड़ की अगुवाई में उच्चाधिकारियों ने गुरदासपुर जेल में छापेमारी की / इस दौरान एस.एस.पी. गुरदासपुर को भी साथ लिया गया था / चैकिंग के दौरान कैदियों व विचाराधीन कैदियों से कुल 9 मोबाइल फोन बरामद हुए / कैदियों से कुछ और भी सामान मिला, जो उनके पास अवैध तरीके से पहुंचाया गया था / छापेमारी के दौरान जेल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए डी.आई.जी. जेल ने गुरदासपुर जेल के सुपरिंटैंडैंट रंधीर सिंह उप्पल और डिप्टी जेल सुपरिंटैंडैंट अरविंद्र पाल सिंह भट्टी को सस्पैंड कर दिया, वहीं हैड जेल वार्डर जसवंत सिंह को ड्यूटी में लापरवाही व अवैध गतिविधियों की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया / सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है की इस घटना के बाद पुरे पुलिस विभाग में हड़कम मच गया है व जाँच जारी है /
आपको यह भी बता दें कि गत दिवस डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंद्र सिंह रंधावा को जेल मंत्री बनाया गया था / जेल मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद ही रंधावा को जेल में बंद कुछ कैदियों ने बधाई के लिए फोन किया था, जिसके बाद मंत्री द्वारा इस मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही गई थी / इसके लिए सभी अधिकारियों की बीते कल बैठक बुलाई थी / जिसके बाद यह सरप्राइज चैकिंग की योजना बनाई गई / बताया जा रहा है की ऐसी आगे भी जारी रखा जाएगा /