.
.
Punjab Tarantaran murder case
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ तरनतारन : शादीशुदा महिला पर बुरी रखने वाले युवक ने उसके बेटे की हत्या कर दी / जानकारी के अनुसार गांव शेरों के रहने वाले युवक सोहन सिंह (32) पुत्र चरणजीत सिंह की बहन बलजीत कौर की शादी गांव फेलोके में हुई है / वह अक्सर ही अपनी बहन के घर आता जाता रहता था / वहीं बलजीत कौर नामक महिला रहती है / सोहन सिंह ने उस पर बुरी नजर रखनी शुरू कर दी गई / बलजीत कौर के बेटे प्रदीप सिंह ने कई बार सोहन सिंह को ऐसा करने से रोका पर वह बाज नहीं आया /
.
.
वह जानबूझ कर उनके घर के बाहर चक्कर लगता था / बलजीत कौर के पति मंगल सिंह जो हलवाई का काम करता है, ने बताया की गत रात वह अपने बड़े शादीशुदा बेटे प्रदीप सिंह, बहू मंजीत कौर, छोटे बेटे लवजीत सिंह के साथ घर पर थे, इतने में उनके घर का गेट खटखटाया गया जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो सोहन सिंह उनको धमकाने लगा / उसके बेटे प्रदीप सिंह ने इसका विरोध करना चाहा तो उसने अपने हाथो में पकड़े चाकू से उसकी सांस नली पर वार कर दिए जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा /
.
मंगल सिंह ने बताया की जब वह अपने बेटे को बचाने आगे आए तो सोहन सिंह ने अपने अज्ञात साथियों की मदद से उस पर हमला कर दिया / घायलावस्था में प्रदीप सिंह को सिविल अस्पताल तरनतारन ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया / पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है /
.
इस घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जाँच में जुट गई / वहीं पुलिस का इस मामले में यह कहना है कि मृतक के पिता मंगल सिंह के बयानों पर आरोपी सोहन सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी गांव शेरों व उसके 2 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Punjab Tarantaran murder case