.
.
‘Shagufta 2019’ organized at HMV Collegiate Sr. Sec. School
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News शिक्षा : एच.एम.वी. कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में नवागन्तुक छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रैशर पार्टी ‘शगुफ्ता-2019’ का आयोजन प्राचार्या प्रो. डा.(श्रीमती) अजय सरीन जी के उत्साहवर्धक मार्गदर्शन अधीन किया गया / जिसका मुख्य उद्देश्य हर एक नए विद्यार्थी का एचएमचवी परिवार के अभिन्न अंग के रूप में जुड़ा हुआ महसूस कराना एवं आने वाले वर्ष की चुनौतियों के लिए तैयार रहना /
.
सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती मीनाक्षी स्याल (कोआर्डिनेटर, स्कूल) एवं श्रीमती उर्वशी मिश्रा (अध्यक्ष विद्यार्थी परिषद) की देखरेख में किया गया / सर्वप्रथम इस सुअवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित कॉलेज प्राचार्या प्रो. डा. (श्रीमती) अजय सरीन का सर्वमंगल कामना हेतु मंगल तिलक कर सह्रदय स्वागत किया एवं परम्परागत स्वरूप ज्ञान व प्रकाश की ज्योति प्रज्जवलित कर संस्था की परंपरा का प्रतीक प्लांटर भेंट कर हाार्दिक अभिनंदन किया गया / तदुपरांत सभागृह में उपस्थित सभी जनों ने डी.ए.वी. गान में प्रतिभागिता की /
.
प्राचार्या प्रो. डा.(श्रीमती) अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम संयोजक टीम को बधाई दी एवं नवागन्तुक छात्राओं का स्वागत एवं शुभाशीष देते हुए कहा कि हम परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि आप प्रगति के रास्ते पर चलते हुए सफलता प्राप्त करके अपने देश, संस्था एवं माता-पिता को भी खुशी प्रदान करें / उन्होंने छात्राओं को शगुफ्ता-2019 का अर्थ बताते हुए जीवन में मेहनत, परिश्रम व तन्मयता से प्रत्येक कार्य करके उन्नति की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपने भविष्य को स्वर्णिम बना कर अपने देश की संस्कृति एवं मूल्यों को कायम कर सके /
.
उन्होंने छात्राओं को न सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि अशैक्षणिक क्षेत्र में भी अपनी योग्यता को प्रस्तुत एवं बताया कि हमारी संस्था में कौशल केन्द्र के अन्तर्गत आपकी योग्यता को निखारा जाता है / उन्होंने नारी सशक्तिकरण जैसी उक्ति को सार्थक करने हेतु कहा कि नारी में इतनी काबलियत है कि वह हर क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत प्रदान करती है /
.
वातावरण को आनंदवर्धक बनाने हेतु माडलिंग राऊंड करवाए गए जिमसें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। इसके साथ-साथ नृत्य, पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा, गेम्स, कविता उच्चारण इत्यादि भी प्रस्तुत किए गए / निर्णायक की भूमिका डा. नीलम शर्मा (डीन साईंस), श्रीमती नवरूप (डीन यूथ वेलफेयर, विभागाध्यक्षा पंजाबी विभाग) एवं श्रीमती मीनू कोहली (को-डीन यूथ वेलफेयर) ने सफलतापूर्वक निभाई /
माडलिंग के अधीन छात्राओं को विभिन्न शीर्षकों से अभिहित किया गया / कु. रीतिका (+1 आर्ट्स) मिस फ्रैशर 2019, कु. मनरीत प्रथम रनरअप, कु.जशनप्रीत कौर द्वितीय रनरअप, कु. तन्वी मिस ग्रैविटी, कु. पायल मिस मैगनेट, कु. जोया मिस क्रिसमैटिक के विशेषज्ञों से सम्मानित किया गया / प्राचार्या जी ने विजित छात्राओं को उपहार, ताज एवं प्लांटर भेंट कर बधाई दी / +2 की छात्रा कृत्ति अग्रवाल और +1 की छात्रा मनसुमीत ने अपने भावों को सांझा किया /
.
इस सुअवसर पर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने धन्यवाद ज्ञान शआपित करते हुए सभी सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया किया / मंच का संचालन विद्यार्थी परिषद की छात्राओं मुस्कान, प्रभसिमरन, सुरभि एवं गुरलीन ने किया / इस उपरांत श्रीमती रमनीता सैनी शारदा, श्रीमती वीना अरोड़ा, श्रीमती नीटा मलिक, श्रीमती राखी मेहता एवं स्कूल के अन्य प्राध्यपकगण उपस्थित रहे /
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
‘Shagufta 2019’ organized at HMV Collegiate Sr. Sec. School