.
.
KMVites Bag Top Positions in M.Com Semester II Examinations
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट आफ कामर्स एंड बिजनैस एडमिनिस्ट्रेशन की एम.काम. समैस्टर दूसरा की छात्राओं ने अपने शानदार परीक्षा परिणामों से विद्यालय को गौरवान्वित किया /
.
.
विद्यालय को प्राप्त आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत ली गई परीक्षा के परिणामों में नवदीप ने 460/550 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया / वेणुका 448/550 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और आंचल ने 429/550 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया / इसके साथ ही डिस्टिंक्शनस प्राप्त करने वाली छात्राओं नवदीप, वेणुका, आंचल, अमनप्रीत, दीक्षा, गुरमीत तथा सिमरनपाल का नाम शामिल हैं /
.
.
विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि पर छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कामर्स विभाग के अध्यापकों द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए किए जाते प्रयत्नों की सराहना की / इसके साथ ही उन्होंने बताया कि के.एम.वी. को प्राप्त आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली एवं परीक्षाओं में किए गए सुधार छात्राओं को गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें विश्व स्तरीय नागरिक बनाने के लिए वचनबद्ध है /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
KMVites Bag Top Positions in M.Com Semester II Examinations