.
.
grand gathering was organized at 550th Prakash Parv at Lailpur Khalsa College
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : लायलपुर खालसा कालेज में श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक प्रोग्राम करवाया गया / इस प्रोग्राम का शुभारंभ कॉलेज के गुरूद्वारा साहिब में सुखमण साहिब का पाठ करवाया किया गया /

अरदास के बाद पांच प्यारों की अगुवाई में कॉलेज परिसर में नगर कीर्तन निकाला गया / समूह स्टाफ व विधार्थियों ने पांच प्यारों को फूलों के हार पहनाकर सम्मानित किया और नगर कीर्तन पर फूलों की वर्षा की / इसके साथ ही समूह स्टाफ और विद्यार्थियों ने कॉलेज के सभी विभागों में बने पार्कों में पौधारोपण भी किया /
.
.
नगर कीर्तन के बारे में बताते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरपिंदर सिंह समरा ने कहा कि नगर कीर्तन दौरान बनाए गए पांच प्यारे कॉलेज के ही सदस्य हैं / उन्होंने कहा कि इस शताब्दी वर्ष के दौरान कॉलेज में 550 पौधे या वृक्ष लगाकर श्री गुरू महाराज का जन्म दिवस मनाया जाएगा /
.
.
डॉ. समरा ने कहा कि गुरू जी के तेरा-तेरा वाले वचनों से प्रेरणा लेकर यूजीसी से 13 नए कोर्स शुरू करने की अनुमति ले रहे हैं / इस सत्र में गुरू जी को समर्पित अलग अलग कार्यक्रम करवाए जाएंगे / इस अवसर पर कॉलेज गवर्निंग कोंसिल की प्रधान बलबीर कौर, संयुक्त सचिव जसपाल सिंह वड़ैच, जगदीप सिंह शेरगिल आदि मौजूद थे /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
grand gathering was organized at 550th Prakash Parv at Lailpur Khalsa College