.
.
Bathinda three people die in road accident Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Accident न्यूज़ मानसा जिला से एक दिल देहला देने वाली ख़बर सामने आई है जहां मानसा के अधीन पड़ते भीखी के बुढलाडा टी प्वाइंट के पास हुए एक भयानक हादसे मेँ पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई /
.
.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संगरूर जिले से संबंधित लोग किसी धार्मिक स्थल पर नतमस्तक होकर वापिस आपने घर की और जब आ रहे थे तो जैसे ही वह भीखी पहुंचे तो उनकी टक्कर सामने से आ रहे फीड से भरे कैंटर के साथ हो गई / इस हादसे मेँ कार सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई / बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कैंटर भी पलट गया /
.
.
घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व मृतकों के शवों को लोगों की सहायता से कार से बाहर निकला व शवों को कब्जे मेँ लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया / वहीं मृतकों की पहचान स्वर्ण सिंह पुत्र केसर सिंह (50) निवासी दौलतपुरा, उसके पुत्र मनपिन्दर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह (25) और विश्वजीत सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह (15) निवासी गोबिन्दगढ़ छंना के तौर पर हुई है /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Bathinda three people die in road accident Punjab