.
.
HMV organized Entrepreneurship, Leadership & Startup Summit, 2019
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News शिक्षा : हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर के प्रांगण में कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन स्नात्तकोतर विभाग कॉमर्स एवं मैनेजमेंट की ओर से डिजीटल माकेर्टिंग कैम्पेन आई.एस.ओ.एल.एस. ग्रुप के सौजन्य से तीन दिवसीय उद्यमिता, नेतृत्व एवं स्टार्टअप शिखर सम्मेलन-2019 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया /
.
इस सम्मेलन को आयोजित करने का उद्देश्य गहन उद्यमिता, नेतृत्व एवं स्टार्टअप ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ छात्राओं को उपदेशक बनाना भी था ताकि छात्राएं अपने विचारों को क्रियात्मक एवं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए डिजीटल कौशल विकसित कर सकें / प्रथम दिवस का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलित कर एवं संस्था की परम्परानुसार डी.ए.वी. गान से किया गया /
.
तद्उपरान्त प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन, डॉ. (श्रीमती) कंवलदीप कौर (डीन अकैडमिक, विभागाध्यक्ष कामर्स विभाग, प्रोग्रम समग्र अध्यक्ष) एवं श्रीमती बीनू गुप्ता (प्रोग्राम कोआर्डिनेटर) ने मुख्यातिथि श्री उज्ज्वल चुघ (फाऊंडर व सी.ई.ओ.आई.एस.ओ.एल.एस.ग्रुप) श्री सागर (अध्यक्ष डिजिटल मार्केटिंग, आई.एस.ओ.एल.एस. ग्रुप) एवं श्री सुरिन्दर (डायरैक्टर आफ फोटोग्राफी आई.एस.ओ.एल.एस. ग्रुप का प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनन्दन किया /

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए हुए कहा कि अपने विचारों को समक्ष आने दें तााकि इनकी शुरूआत हो सके / प्रत्येक विचार उत्साह, प्रेरणा एवं कठिन परिश्रम से वास्तविकता का रूप धारण कर सकता है / उन्होंने पी.जी. विभाग कॉमर्स व मैनेजमेंट के कॉमर्स क्लब को इस प्रोग्राम के आयोजन हेतु बधाई दी एवं प्रोत्साहित किया /
.
श्रीमती बीनू गुप्ता (सम्मेलन कोआर्डिनेटर) ने कहा कि इस प्रोग्राम का आयोजन करने का उद्देश्य नारी उद्यमिता को प्रोत्साहित कर दृष्टिकोण में बदलाव लाना है तथा विचारों को उचित धरातल देकर उन्हें उद्यम में बदलना है / उन्होंने कहा कि सम्मेलन का आरंभ उद्यमिता व्यवसाय व नेतृत्व, डिजिटल मार्केटिंग के बीज बोने से होगा, वास्तविक स्टार्टअप कहानियों पर विचार-विमर्श करना एवं अन्त में क्वेरी सैशन का भी आयोजन होगा / उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों से 116 छात्र इसमें भाग ले रहे हैं /
.
प्रथम सत्र में श्री उज्जवल चुघ (फाऊंडर व सी.ई.ओ.आई.एस.ओ. एल.एस.ग्रुप) ने वास्तविक उद्यमिता के गुणों पर विचार किया / उन्होने छात्राओं को बताया कि वह उद्यमिता को अपने व्यवसाय में कैसे चुन सकते हैं, उद्यमिता में किन लक्षणों की आवश्यकता है एवं हम उन्हें कैसे विकसित कर सकते हैं /
.
द्वितीय सत्र मे स्टार्टअप की धारणा पर उन्होंने बताया कि हम अपने बिजनैस विचारों को वास्तविक उद्यम में कैसे बदल सकते हैं / संयोजक कमेटी में श्रीमती कंवलदीप कौर (सम्पूर्ण प्रोग्राम अध्यक्ष), श्रीमती बीनू गुप्ता (प्रोग्राम कोआर्डिनेटर), श्रीमती मीनू कोहली, डा. सीमा मरवाहा, श्रीमती मीनू कुंदरा, श्रीमती काजल पुरी, श्रीमती सविता महेन्द्रू, सुश्री करिश्मा, सुश्री आंचल, श्रीमती आशिमा मौजूद रहे / मंच संचालन सुश्री करिश्मा ने किया / इस मौके पर डा. राखी मेहता, श्रीमती शिफाली, श्रीमती युविका, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती रीतु बाहरी, श्रीमती भावना, सुश्री अंजली, श्रीमती कनिका शर्मा, सुश्री प्रियंका, सुश्री सोनल, श्रीमती रिशिका, श्रीमती सुभा उपस्थित रहे /
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
HMV organized Entrepreneurship, Leadership & Startup Summit, 2019