.
.
KMVites Bag Top Positions in B.Sc. Home Science & B.Voc
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News शिक्षा : भारत की विरासत संस्था कन्यामहाविद्यालय आटोनॉमस कालेज एवं देश के नंबर 1 कालेज की रैकिंग प्राप्त (इंडिया टूडे द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त) के होम साईंस विभाग की बी.एस.सी. होमसाईंस समैस्टर चौथा एवं दूसरा के साथ-साथ बी.वाक. न्यूट्रीशियन एक्सरसाईका एंड हैल्थ समैस्टर चौथा एवं छठा की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी एवं के.एम.वी. को प्राप्त आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत आयोजित हुई परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया /
.
.
बी.एस.सी. होम साईंस समैस्टर चौथा की छात्रा दीपिका बंगे ने 396/500 अंकों के साथ गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि इसी क्लास की छात्राएं मुस्कान और सुजाया को 388/500 अंकों के साथ संयुक्त रुप से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ / इसके साथ ही आटोनामस स्टेटस के अंतर्गत आयोजित हुई बी.एस.सी. होमसाईंस समैस्टर दूसरा के परीक्षा परिणामों में तानिया हांडा ने 399/500 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया और इस ही कक्षा की छात्रा मनप्रीत कौर 396/500 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही /
.
इसके इलावा विद्यालय को प्राप्त डी.डी.यू. कौशल केन्द्र के अंतर्गत चल रहे बी.वाक. न्यूट्रीशियन एक्सरसाईका एंड हैल्थ समैस्टर छठा की छात्रा सपनप्रीत कौर ने 2019/2400 अंकों के साथ गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया / इसके साथ ही इसी कक्षा की छात्राएं सुमन और शांतवी 1891/2400 और 1887/2400 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रही /
.
बी.वाक. न्यूट्रीशियन एक्सरसाईका एंड हैल्थ समैस्टर चौथा की छात्रा पलक ने 319/500 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी का पहला स्थान अपने नाम करवाया / इसके साथ ही दिव्या और लवलीन 314/500 और 310/500 अंकों के साथ मैरिट में दूसरे और तीसरे स्थान पर रही / विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इन शानदार परीक्षा परिणामों पर सभी होनहार छात्राओं और होमसाईंस विभाग के समूह स्टाफ सदस्यों को मुबारकबाद दी /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
KMVites Bag Top Positions in B.Sc. Home Science & B.Voc