[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ अमृतसर : अमृतसर देहाती पुलिस थाना भिंडी सैदा में सुसराल परिवार ने विवाहिता को जहर देकर मौत के घाट उतार देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है / जानकारी मुताबिक पूरन सिंह निवासी भिंडी सैदा ने आरोप लगाया कि उनकी लड़की का विवाह करीब 5 साल पहले निन्दर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी भिंडी सैदा से हुआ था / विवाह से दो साल बाद लड़की के ससुराल वाले बच्चा ना होने कारण उससे मारपीट करने लगे / इतना ही नहीं उसे घर छोड़ने के लिए मजबूर करने लगे / जब वह घर छोड़ने को तैयार नहीं हुई तो करीब 4 दिन पहले उसे जहर दे दिया / हालात खराब होने के चलते पड़ोसियों ने उस अस्पताल में भर्ती करवा उन्हें सूचित किया / अस्पताल में उपचार दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया / इस मामले सम्बन्धी पुलिस थाना भिंडी सैदा ने जांच शुरु कर दी है /