.
Jalandhar Police big success Police arrested 2 people including 100 kg sawdust Post
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर सीआईए स्टाफ-1 की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उनकी टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने जब ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े एक ट्रक की चेकिंग की तो उसमें से 100 किलो चूरा पोस्त पुलिस ने बरामद किया /
इस सारे मामले की जानकारी देते हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी / उन्हें सूचना मिली कि लस्सी ढाबा के पास एक ट्रक नंबर पीबी-06-क्यू-3286 खड़ा है, जिसमें भारी तादाद में नशा लोड किया हुआ है /
. .इसके बाद पुलिस पार्टी ने एसीपी नार्थ सतिंदर चड्डा को मौके पर बुलवाया / एसीपी नार्थ के आते ही पुलिस पार्टी ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 100 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ / इस दौरान पुलिस पार्टी ने ट्रक में सवार दोनों आरोपियों को काबू कर थाना डिवीजन नंबर आठ में उन पर मामला दर्ज कर लिया /
.वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने यह भी बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वरणदीप सिंह (33) निवासी न्यू संतोखपुरा और स्वर्ण सिंह (45) निवासी गांव सिंघा जालंधर बताया है / पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जम्मू से चूरा पोस्त लाकर यहां पर अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करते थे / पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व जाँच की जा रही है /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Jalandhar Police big success Police arrested 2 people including 100 kg sawdust Post