.
SDM Jalandhar said we did not say to keep the salon closed on Sunday You can close shops once a week
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर के सैलून वालों की तरफ से बीते दिन दिए गए मांग पत्र के बाद आज एसडीएम जे इंद्र ने साफ तोर पर कहा कि सैलून मालिक सप्ताह में किसी एक दिन को तय करके दुकानें बंद कर सकते हैं इसके लिए रविवार का दिन जरूरी नहीं है /
इस दौरान एसडीएम जालंधर ने बताया कि बीते दिन सैलून दुकानदारों की ओर से दिए गए मांग पत्र पर जिसमें डीसी साहब से मांग की गई थी कि हमें पता लगा है कि रविवार को सैलून बंद रखे जाएंगे का ऑर्डर बदलकर मंगलवार या वीरवार को बंद रखने का ऑर्डर दिया जाए /
.इस मामले पर एसडीएम ने कहा कि सभी सैलून व पार्लर दुकानदार सप्ताह में एक दिन को निश्चित करके उसी दिन अपनी मार्केट दुकानें अच्छी तरह सैनिटाइज करवाएं / दुकानों में मौजूद जितने भी चीजें हैं उसे भी अच्ची तरह से वैसे तो रोजाना साफ करें लेकिन सप्ताह में एक दिन सभी चीजों को सेनेटाइज अवश्य कर लें ताकि कोरोना का खतरा ना बना रहे /
..
एसडीएम जय इंदर सिंह द्वारा सैलून मालिकों को दिए गए इस जवाब के बाद सभी दुकानदारों ने व नासिर सलमानी ने धन्यवाद किया और तमाम दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार सप्ताह में 1 दिन यानी मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
SDM Jalandhar said we did not say to keep the salon closed on Sunday You can close shops once a week