Facebook page of former Union Minister Vijay Sampla hacked, close to 2 lakh followers Complaint to police and IT cell Hoshiarpur Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ होशियारपुर : होशियारपुर से एक बड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला एवं पूर्व पंजाब प्रधान रहे विजय सांपला के फेसबुक पेज को एक शक्श ने एक कर लिया है,
.इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के बेटे साहिल सांपला ने बताया की इस पेज के एडमिन वह खुद और उनके पिता विजय सांपला थे और इस पेज को वह कई सालों से चला रहे थे, यही नहीं इस पेज के 2 लाख के करीब थे Follower भी थे व इस पेज की गैलरी में कई फोटो के साथ-साथ लोगों के साथ सांझे किये गए संदेश भी मौजूद थे /

उन्होंने पीटीबी न्यूज़ को बताया कि इस बात की जानकारी उनको तब मिली जब वह इस पेज में विजय सांपला जी का कोई संदेश अपलोड कर रहे थे, लेकिन वह अपलोड नहीं हो रहा था जब उन्होंने इसकी जाँच की तो पता चला कि किसी ने इस पेज को हैक कर लिया है व उनको और उनके पिता विजय सांपला जी जो खुद इसके एडमिन थे को भी हटा दिया है, यही नहीं तमाम मेसेज और फोटो को भी हटा दिया है /
.जब उन्होंने इसकी डिटेल चेक की तो पता चला कि एक शक्श क़दीर निज़मानी नाम का काफी दिनों से इस पेज के साथ छेड़छाड़ कर रहा था और आज वह इसमें सफल भी हो गया जिसका उनको ना तो कोई अलर्ट मेसेज फेसबुक पेज पर आया और ना ही मोबाईल नंबर पर, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय होशियारपुर पुलिस के सीनियर अधिकारीयों को की व पंजाब के चंडीगढ़ स्थित IT सेल को भी इसकी सुचना दे दी है /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Facebook page of former Union Minister Vijay Sampla hacked, close to 2 lakh followers Complaint to police and IT cell Hoshiarpur Punjab