Deputy Commissioner of Mumbai Metropolitan Municipality dies from Corona
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Sad न्यूज़ मुंबई : देश मे कोरोना का केंद्र बन चुके महाराष्ट्र और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना से सीधे मोर्चा संभाल रहे कोरोना वारियर्स की मौत इसके संक्रमण से हो रही हैं /देर रात मुंबई महानगरपालिका के डिप्टी कमिश्मर शिरीष दीक्षित की कोरोना से मौत हो गई जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी पर उनमें कोरोना के लक्षण नही थे /
.बीएमसी डिप्टी कमिश्नर शिरीष दीक्षित बीएमसी के पानी सप्लाई विभाग के प्रमुख थे / शिरीष दीक्षित की उम्र 54 साल थी / डिप्टी कमिश्नर शिरीष दीक्षित पहले बीएमसी अधिकारी हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है /

मुंबई महानगर पालिका में शिरीष दीक्षित के साथ काम करने वाले सहकर्मियों के मुताबिक शिरीष एक दिन पहले तक फील्ड पर काम कर रहे थे / शिरीष के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट कल आई थी, जब वार्ड अफसर ने इसकी जानकारी दी तो शिरीष दीक्षित अपने घर पर ही थे और उन्होंने घर में ही क्वारंटीन करने की बात कही थी /
.शिरीष कल तक यह ड्यूटी पर थे और मुंबई में मानसून के दौरान पानी सप्लाई की तैयारियों पर निगरानी रखे थे / सोमवार आधी रात को शिरीष की मौत माहिम इलाके में स्थित उनके घर में हुई है / उनके करीबियों ने बताया कि शिरीष दीक्षित में कोरोना के कोई लक्षण नही थे / बीएमसी ने अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है, हालांकि, उनके परिवार के तीन सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया है /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Deputy Commissioner of Mumbai Metropolitan Municipality dies from Corona