congress mla s fortuner kills motorcycle rider Ludhiana Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है / जहां कांग्रेसी विधायक की फॉर्च्यूनर गाड़ी से हुई टक्कर में एक मोटरसाइकिल चालक की मौत होने का गई / सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मृतक के बेटे के बयानों पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है /
.वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भजनपाल उर्फ रवी (39) पुत्र इशभ सिंह निवासी मोहल्ला गुरु नानक नगर मुंडियां कलां, लुधियाना के रुप में हुई है व मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है /
वहीं पुलिस ने बताया की मृतक भजन पाल 33 फुट रोड पर मीट की दुकान चलाता था वह मुंडियां कलां से जब वापिस घर जा रहा था तो चंडीगढ रोड की तरफ जा रही एक फॉर्च्यूनर कार के चालक रवी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी /
.इस घटना में मृतक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसको अस्पताल में ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया / वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे अमन कुमार के बयानों पर फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक सुरिंदर सिंह छिंदा निवासी टहलीवाला, फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है /
.वहीं अगर फॉर्च्यूनर गाड़ी जिस पर MLA का स्टिकर लगा था वह फाजिल्का के कांग्रेस पार्टी के विधायक दविंदर सिंह घुबाया की बताई जा रही है / जिसके फ्रंट शीशे पर MLA का स्टीकर भी लगा हुआ था / उक्त फॉर्च्यूनर की आर.सी घुबाया ऐजुकेशनल सोसाईटी के नाम पर रजिस्टर्ड है /
वहीं पुलिस का कहना है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी को विधयाक घुबाया का ड्राइवर चला रहा था व उसके साथ एक गनमैन भी गाड़ी में मौजूद था / विधायक घुबाया चंडीगढ अपने सरकारी आवास पर थे, जिनको लाने के लिए उनका ड्राइवर व गनमैन फाजिल्का से चंडीगढ जा रहे थे /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
congress mla s fortuner kills motorcycle rider Ludhiana Punjab