PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

के.एम.वी. मल्टीपल प्रोफैशनल ग्रोथ और लाइफ स्किल प्रोग्राम के साथ कालजिएट स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों के उत्तम विकास के लिए यत्नशील,

KMV Strives for the Holistic Development of Collegiate & College Students by Offering Multiple Professional Growth and Life Skills Programs

KMV Strives for the Holistic Development of Collegiate & College Students by Offering Multiple Professional Growth and Life Skills Programs

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन तथा आऊटलुक मैगजीन के बेस्ट कॉलेजिस सर्वेक्षण 2020 में टॉप नेश्नल व स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तीकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर में विद्यार्थियों को बैस्ट वैल्यू फार मनी उपलब्ध करवाने के लिए अथवा उसके साथ ही कालजिएट स्कूल और कालेज के विद्यार्थियों के सार्थिक भविष्य के लिए अनेक प्रोफैशनल ग्रोथ प्रोग्राम चलाए जा रहे है /

.

कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. में कई प्रोग्राम जैसे स्कूल आफ कम्यूनिकेशनस, स्टूडैंट मैनट्रिंग प्रोग्राम, स्कूल आफ पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट, सैंटर फार लीडरशिप डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग, सैंटर फार कंपीटीटिव एगकाामस, इस्टीचियूशन इनोवेशन काउंसल, करियर एंड काऊंसलिंग सैंटर (कैरियर और जर्नल), सी.ए. कोचिंग कक्षाएं, इंस्टीचियूट आफ आईलट्स, फारेन लैंगुएजिस, योगा एंड सैल्फ डिफैंस क्लासिस और सैंटर आफ रिसर्च एंड इनोवेशन विद्यार्थियों के संपूर्ण प्रोफैशनल ग्रोथ के लिए शुरु किए गए है /

.

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के बहुयाम विकास और विश्व स्तरीय जानकारी मुहाइया करवाने के लिए यह सब प्रोग्राम बनाए गए है / इंस्टीचियूट आफ आईलट्स में आईलट्स की ट्रेनिंग विशेषज्ञों द्वारा एवं इंस्टीचियूट आफ फारन लैंगुएजिस में फारन टीचर्स द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है जिसके अन्तगर्त अध्यापक फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और अन्य संबंधित देशों से आकर विद्यार्थियों को विभिन्न लैंगुएजिस फ्रैंच व जर्मनी आदि से संबंधित ट्रेनिंग देते हैं /

.

जर्नल और कैरियर काउंसलिंग के द्वारा वर्ष भर छात्राओं को शिक्षा और अन्य पर्सनल समस्याओं से संबंधित उचित मार्ग दर्शन करवाया जाता है / मैंट्रिरिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत टीचर द्वारा 10 से 15 विद्यार्थियों की मैनटरिंग की जाती है / सैंटर फार कंपीटीटिव एक्साम्स में छात्राओं को आई.ए.एस. पी.सी.एस., बैंक पी.ओ., यू.जी.सी. और डिफैंस सर्विसिका आदि के लिए तैयारी करवाई जा जाती है /

.

इंस्टीचियूट आफ आईलट्स में इच्छुक विद्यार्थियों को इंगलिश भाषा के विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा गाईड किया जाता है / सैंटर फार लीडरशिप डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग में विद्यार्थियों में लीडरशिप गुणों को पैदा करने के लिए और उनके विकास के लिए हर प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है / के.एम.वी. में फैकल्टी के अंदर खोज को बढ़ावा देने के लिए सैंटर आफ रिसर्च एंड इनोवेशन स्थापित किया गया है /

.

इसी के अंतर्गत के.एम.वी. के अध्यापक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहे हैं / मानव संस्थान विकास मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन काउंसल के तहित के.एम.वी. में इंस्टीचियूशन इनोवेशन काउंसल को स्थापित किया गया है / जिसका उद्देश्य नौजवानों को अलग-अलग इंटरपरनोरियल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को उचित ढंग से प्रगट करते हुए तथा टीम में रहकर काम करने सम्बन्धी जागरुकता प्रदान की जाती है /

.

महिलाओं को सशक्त करने के लिए के.एम.वी. में योगा और सैल्फ डिफैंस की क्लासिस भी आयोजित की जाती है / के.एम.वी. की छात्राओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बनाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की यू.एस.ए. की यूनिवर्सिटी जैसे चैथम, बास्टन, और लैसले के साथ सहयोग स्थापित किए गए है, जो उनको वैश्विक नागरिक बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं /

.

प्रो. द्विवेदी ने कहा कि ऐसे बहुयाम प्रोग्राम के.एम.वी. के विद्यार्थियों के विकास और सार्थक भविष्य कि वचनबद्धता कि गवाही भरते है और विद्यार्थियों का उत्तम पलेसमैंट रिकार्ड और विद्यार्थियों के द्वारा इंटरपरनोरियर गतिविधियां के.एम.वी. के द्वारा चलाए जा रहे इन प्रोफैशनल ग्रोथ डिवल्पमैंट प्रोग्रामों के कारण ही संभव हो रहे है / यह प्रोग्राम न केवल विद्यार्थियों को जीवन और काम-काज के लिए तैयार कर रहे हैं बल्कि आगे बढऩे में भी मददगार साबित हो रहे हैं /

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें

KMV Strives for the Holistic Development of Collegiate & College Students by Offering Multiple Professional Growth and Life Skills Programs

Latest News