Big news from punjab Several rounds of bullets lasted during the wedding ceremony Tarn Taran Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ तरनतारन : पंजाब के जिला तरनतारन से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते गांव मुगलचल्ल गिलॉ में चल रहे एक विवाह समागम के दौरान चली कई राउंड गोलियों से हड़कंप मच गया / इस दौरान चली गोलियों से 2 व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए /
. .इस घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जाँच में जुट गई / वहीं इस घटना संबंधी जानकारी देते हुए गाँव के लोगों ने बताया कि गांव के रहने वाले गुज्जर मौजदीन के पुत्र बल्लू का विवाह समारोह मंगलवार को होने के कारण जश्न का माहौल बना हुआ था / इस दौरान सभी रिश्तेदार और दोस्त भी मौके पर पहुंचे हुए थे /
..
इस दौरान सभी खुशियाँ मना रहे थे कि अचानक चीकू पुत्र नवाबदीन, बग्गा पुत्र पुत्र अली सहित करीब 12 अज्ञात लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण देखते ही देखते गोलियां चलनी शुरू कर दी / इस दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग में शादी समारोह में हड़कंप मच गया और इसी दौरान दो लोगों को गोलियां भी जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग खड़े हुए /
. .घायल हुए लोगों कि पहचान आलमदीन पुत्र बाजदीन निवासी मुगलचक्क गिलॉ के रूप में हुई है, जिस को इलाज के लिए तरनतारन सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसको बाद में ज़्यादा गंभीर होने कि वजह से अमृतसर रैफर कर दिया गया / इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना संबंधी मामला दर्ज कर लिया है व मामले की जाँच कि जा रही है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
Big news from punjab Several rounds of bullets lasted during the wedding ceremony Tarn Taran Punjab