PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर के NHS अस्पताल के नाम पर Online ठग बेच रहा था किडनी और जिगर, FIR दर्ज,

jalandhar news kidneys and livers were being sold in the name of nhs hospital making appointments by making website register form UP Punjab

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर के कपूरथला सड़क मार्ग पर स्थित NHS Hospital के नाम पर Online मानव अंग बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है / गैंग अस्पताल के नाम पर वेबसाइट बनाकर मुंबई के दो लोगों से ठगी कर चुका है / अस्पताल प्रबंधन के नोटिस में जब मामला आया तो उन्होंने शिकायत देकर पर्चा दर्ज करवाया है /

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने डॉ. विक्टोरिया प्रसाद के खिलाफ IPC की धारा 419 व 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत पर्चा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि यह गैंग मुंबई के रहने वाले दो लोगों से ठग चुका है / फ़िलहाल पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन ली तो पता चला कि यह UP के हैं और अब पुलिस गैंग को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है /

वहीं इस गंभीर मामले में पुलिस को दी शिकायत में कपूरथला रोड स्थित NHS Hospital के मैनेजर मनप्रीत सिंह ने बताया कि NHS अस्पताल डॉ. विभा चितकारा, डॉ. रिंकू अग्रवाल और डॉ. शैली अग्रवाल पार्टनरशिप में चला रहे हैं / अस्पताल में डॉ. नवीन चितकारा, डॉ. सुभाग अग्रवाल और डॉ. संदीप गोयल काम करते हैं /

NHS के मैनेजर ने आगे शिकायत में बताया कि खुद को डॉ. विक्टोरिया प्रसाद बताने वाला शख्स अस्पताल के नाम की Website बनाकर किडनी, जिगर और अन्य मानव अंग बेचने का गैरकानूनी धंधा चला रहा है / उनके नोटिस में तब यह मामला आया, जब किडनी खरीदने के लिए डॉ. प्रसाद के खाते में एक मरीज के रिश्तेदार दीपक वाधवानी ने पेमेंट कर दी, इस मामले में वह शिकायत पहले ही कर चुके थे, जिस की जांच एसीपी (सेंट्रल) कर रहे हैं /

उन्होंने आगे बताया कि ठग एडवांस लेने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट नंबर देता है, जिसमें मरीज के रिश्तेदार एडवांस में पेमेंट डाल कर बुकिंग करते हैं / एडवांस पेमेंट के तौर पर करीब 6 हजार रुपए ही लेता है / अंग खरीदने के इच्छुक मरीज के रिश्तेदार साइट पर जाकर जरूरत बताते हैं तो ठग उन्हें मोबाइल नंबर देता है, जिस पर मरीज और ठग के बीच में सोशल मीडिया के जरिये बातचीत होती है /

यही नहीं ठग खुद भी डाॅक्टर की तरह ही बात करता है और मरीज के रिश्तेदार जब उसके जाल में फंस जाते हैं तो वह एडवांस पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट देता है, जिसमें मरीज के रिश्तेदार ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं / पेमेंट की रसीद भी ऑनलाइन दी जाती है / फ़िलहाल मैनेजर पुलिस को लिखित शिकायत के साथ मोबाइल नंबर और अन्य सोशल मीडिया चैट भी पुलिस को सौंपी दी है और अब पुलिस इस गंभीर मामले की जाँच में जुट गई है /

Latest News