PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर के कपूरथला सड़क मार्ग पर स्थित NHS Hospital के नाम पर Online मानव अंग बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है / गैंग अस्पताल के नाम पर वेबसाइट बनाकर मुंबई के दो लोगों से ठगी कर चुका है / अस्पताल प्रबंधन के नोटिस में जब मामला आया तो उन्होंने शिकायत देकर पर्चा दर्ज करवाया है /
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने डॉ. विक्टोरिया प्रसाद के खिलाफ IPC की धारा 419 व 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत पर्चा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि यह गैंग मुंबई के रहने वाले दो लोगों से ठग चुका है / फ़िलहाल पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन ली तो पता चला कि यह UP के हैं और अब पुलिस गैंग को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है /
वहीं इस गंभीर मामले में पुलिस को दी शिकायत में कपूरथला रोड स्थित NHS Hospital के मैनेजर मनप्रीत सिंह ने बताया कि NHS अस्पताल डॉ. विभा चितकारा, डॉ. रिंकू अग्रवाल और डॉ. शैली अग्रवाल पार्टनरशिप में चला रहे हैं / अस्पताल में डॉ. नवीन चितकारा, डॉ. सुभाग अग्रवाल और डॉ. संदीप गोयल काम करते हैं /
NHS के मैनेजर ने आगे शिकायत में बताया कि खुद को डॉ. विक्टोरिया प्रसाद बताने वाला शख्स अस्पताल के नाम की Website बनाकर किडनी, जिगर और अन्य मानव अंग बेचने का गैरकानूनी धंधा चला रहा है / उनके नोटिस में तब यह मामला आया, जब किडनी खरीदने के लिए डॉ. प्रसाद के खाते में एक मरीज के रिश्तेदार दीपक वाधवानी ने पेमेंट कर दी, इस मामले में वह शिकायत पहले ही कर चुके थे, जिस की जांच एसीपी (सेंट्रल) कर रहे हैं /
उन्होंने आगे बताया कि ठग एडवांस लेने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट नंबर देता है, जिसमें मरीज के रिश्तेदार एडवांस में पेमेंट डाल कर बुकिंग करते हैं / एडवांस पेमेंट के तौर पर करीब 6 हजार रुपए ही लेता है / अंग खरीदने के इच्छुक मरीज के रिश्तेदार साइट पर जाकर जरूरत बताते हैं तो ठग उन्हें मोबाइल नंबर देता है, जिस पर मरीज और ठग के बीच में सोशल मीडिया के जरिये बातचीत होती है /
यही नहीं ठग खुद भी डाॅक्टर की तरह ही बात करता है और मरीज के रिश्तेदार जब उसके जाल में फंस जाते हैं तो वह एडवांस पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट देता है, जिसमें मरीज के रिश्तेदार ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं / पेमेंट की रसीद भी ऑनलाइन दी जाती है / फ़िलहाल मैनेजर पुलिस को लिखित शिकायत के साथ मोबाइल नंबर और अन्य सोशल मीडिया चैट भी पुलिस को सौंपी दी है और अब पुलिस इस गंभीर मामले की जाँच में जुट गई है /