PTB Big न्यूज़ बठिंडा : पंजाब के जिला बठिंडा से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते गांव रामसरा में चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई पंजाब पुलिस की टीम पर आरोपी ने तलवार से हमला कर दिया / इस हमले में ASI का हाथ बुरी तरह से कट गया, जिसे इलाज के लिए पास ही के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया / बताया जा रहा है कि गांव रामसरा के प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील के बर्तनों की चोरी के आरोपित जगदीप सिंह को पुलिस पार्टी जैसे ही आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पर पहुंची / आरोपी ने सिपाही गगनदीप सिंह से हाथापाई शुरू कर दी /
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भाग कर कमरे से तलवार ले आया और ASI सुखदेव सिंह पर ही कातिलाना हमला कर दिया / तलवार लगने से सुखदेव सिंह का हाथ बुरी तरह से कट गया / सुखदेव के साथ आये अन्य पुलिस वालों ने अपने साथी को पास ही के अस्पताल पहुंचाया और भर्ती करवाया / फ़िलहाल पुलिस ने ASI सुखदेव सिंह के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है /