PTB City न्यूज़ बरनाला : जिला बरनाला से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है / जहां के अधीन पड़ते कस्बा शैहणा में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर चोरी पकड़ने गई पावरकाम टीम के सदस्यों से लोगों ने मारपीट कर दी। टीम ने शैहणा क्षेत्र के पंचा के कोठे में छापामारी की थी।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अधिकारियों की गाड़ी का घेराव करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। मारपीट में एक जेई घायल हो गया जिसे तपा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी देते हुए पीड़ित जेई विक्रांत शाह ने बताया कि वह शैहणा के गांव पंचा के कोठे में SDO शैहणा व अन्य टीम के साथ चेकिग के लिए गया था।
उक्त इलाके में पहुंचने पर वहां के कुछ लोगों ने उन्हें गांव में जाने से रोका जिससे तकरार बढ़ गई। लोगों ने उनकी गाड़ी और उनकी टीम पर हमला कर दिया जिसमें उन्हें मामूली चोटें आई। इस घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची व आगे की जाँच में जुट गई।