PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर के नए Joint Commissioner of police Jalandhar का पदभार आज Navneet Singh Bains IPS ने संभाल लिया / इस दौरान उन्होंने कहा कि जालंधर शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए योग्य प्रयास करना उनकी प्राथमिकता होगी।
कमिश्नर पुलिस जालंधर में अपना पद संभालते Navneet Singh Bains IPS Navneet Singh Bains ने इस दौरान कहा कि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर के नेतृत्व में ग़ैर सामाजिक अनसरों पर नकेल कसने और नशें की स्पलाई लाईन तोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना पंजाब पुलिस का शानदार इतिहास रहा है और उनको पूर्ण विश्वास है कि वह इस अमीर विरासत को कायम रखेंगे। कमिश्नर पुलिस जालंधर में अमन-कानून को बहाल रखने के बारे बताते डिप्टी कमिश्नर पुलिस ने कहा कि ग़ैर सामाजिक अनसरों और उनकी गतिविधियों पर तीखी नजर रखी जाएगी।