PTB Big Accident न्यूज़ जम्मू : जम्मू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते डोडा में आज यानि शनिवार की सुबह ऊधमपुर जिला के बट्टल बालियां क्षेत्र में एक बड़ा बस हो गया। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें 25 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि जम्मू से डोडा जा रही बस के ड्राइवर का नियंत्रण बस से हट गया था, जिसके बाद बस पलट गई। 19 यात्रियों को ऊधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि छह यात्रियों को जम्मू में स्थित अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।